निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए दिया गया प्रशिक्षण
निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए दिया गया प्रशिक्षण
गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए जिले के सभी 07 तहसीलों के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मास्टर टेªनर, कम्प्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण पूर्व 24 अक्टूबर तक डुप्लीकेट एंट्री एवं लॉजिकल एरर ठीक करना, बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर सत्यापन, भाग संख्या एवं मतदान केन्द्रों का युक्ति युक्तकरण, कन्ट्रोल टेबल अपडेशन किया जाना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रपत्र में किये गये संशोधन के संबंध में एवं भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु निर्धारित चार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर के संबंध में जानकारी प्रदाय किया गया। इसी प्रकार पुनरीक्षण गतिविधियों में 09 नवम्बर, 2022 को ड्राफ्ट नामावली का प्रकाशन, 09 नवम्बर, 2022 से 08 दिसम्बर, 2022 तक दावा एवं आपत्ति के फार्म स्वीकार करना, 26 दिसम्बर, 2022 से आवेदनों का निराकरण एवं 05 जनवरी, 2023 को निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री प्रेमचन्द सोनी (प्राचार्य), श्री शंभु निषाद (प्राचार्य) तथा श्री मोहन मिश्रा (सहायक परियोजना अधिकारी) एवं श्री नरेन्द्र पैंकरा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन पर्यवेक्षक, श्री प्रदीप कुमार सोनी एवं सहायक प्रोग्रामर, श्री उमेश सिंह आयम द्वारा पुनरीक्षण के पूर्व एवं पुनरीक्षण के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।