December 23, 2024

श्री पारसनाथ राजवाड़े ने किया नवीन 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र का भूमि पूजन

श्री पारसनाथ राजवाड़े ने किया नवीन 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र का भूमि पूजन

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणाओं पर हुआ अमल

संवाददाता- अनिल कुशवाहा

गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सूरजपुर जिले में प्रवास के दौरान ग्राम लटोरी में जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों के साथ भेंट मुलाकात के दौरान लो-वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया गया था। जिस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा ग्राम लटोरी, ग्राम नवापारा कला, एवं ग्राम गोविंदपुर में 03 नवीन 33/11 के.व्ही उपकेंद्र स्थापना किये जाने की घोषणा की गई थी। जिस पर विद्युत विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सूरजपुर संभाग के अंतर्गत उपसंभाग विश्रामपुर अधीनस्थ वितरण केंद्र लटोरी में 10 अगस्त 2022 को नवीन 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र का भूमि पूजन श्री पारसनाथ राजवाड़े जी, संसदीय सचिव, छ.ग. शासन द्वारा किया गया। जिससे वितरण केंद्र लटोरी अंतर्गत आने वाले लटोरी, महेशपुर, हिराडबरी, संबलपुर, सोनवाही, द्वारिका नगर, अनुजनगर, बृजनगर, भंडार पारा एवं बनिया पारा ग्रामों में लो-वोल्टेज की समस्या का निदान हो जायेगा। इस अवसर पर श्री गोवर्धन मरकाम, श्री अयोध्या प्रसाद जायसवाल, श्री अर्जुन देवांगन, श्री बुधराम राजवाड़े, श्री मोहरलाल, श्री आनंद चौधरी एवं सूरजपुर संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एच. के. मंगेशकर, विश्रामपुर उपसंभाग के सहायक यंत्री श्री अनुरंजन कुजूर वितरण केंद्र बिश्रामपुर के कनिष्ठ यंत्री श्री कामिल केरकेट्टा एवं अन्य सहयोगी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *