पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों/थाना/चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई।
जांजगीर/बैठक में मुख्य रूप से लंबित अपराधों का निराकरण, लंबित चालानों का शीघ्र न्यायालय पेश करने, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, महिला संबंधी अपराधों में त्वरित त्वरित कार्यवाही करने, मर्ग मामलों को अनाश्यक लंबित नहीं रखने एवं शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में श्री अनिल सोनी अति0पुलिस अधीक्षक, श्री मो0 तस्लीम आरिफ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती, श्री लीलाशंकर कश्यप, अनु.अधि.पुलिस चांपा,ं श्रीमती सविता दास वैष्णव उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक(यातायात) एवं सभी थाना/चौकी प्रभारी सहित कार्यालयीन स्टाफ सम्मिलित रहे।
अपराधों का शीघ्र निकाल करने वाले थाना प्रभारियों को पुरुष्कृत किया गया
बैठक के दौरान शिकायतों को अनावश्यक रूप से लंबित रखने वाले प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई गई
बैठक में सर्व प्रथम अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लंबित प्रकरणों के निराकरण एवं इनके राहत प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देश दिया गया।*
राजपत्रित अधिकारी नवविवाहिता मर्ग एवं मर्ग प्रकरणों को गंभीरता से समीक्षा कर थाना/चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर मर्ग का शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करें।
थानों में अनावश्यक रूप से अपराध लंबित न रखी जावे एवं उसका निराकरण करने का हरसंभव प्रयास करें तथा थानो में लंबित अपराध कायमी से 10 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिये।
थानों में लंबित चालानों को थाना/चौकी प्रभारी रूची लेकर शीघ्र न्यायायल में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
थानों में आने वाले पीड़ितों की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध करें साथ ही अपराध कायमी में टाल मटोल एवं अनावश्यक रूप से विलंब करने की बात सामने आने पर दोषी अधि./कर्मचारियों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
वर्तमान समय में जिले में हो रही चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए एवं आरोपियों की पतासाजी एवं चोरी पर अंकुश लगाने हेतु स्थानीय स्तर पर मुखबीर लगाकर कर आरोपियों की धरपकड़ करें एवं राजपत्रित अधिकारी अपने-अपने अनुविभाग स्तर पर टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास करें।
कानून ब्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर सभी अधिकारी/कर्मचारीगण टीम भावना के रूप में काम करें एवं परिस्थिति को नियंत्रित करें।
वरिष्ठ कार्यालय एवं स्थानीय स्तर पर प्राप्त होने वाले शिकायतों को अनावश्यक रूप से लंबे समय तक लंबित नहीं रखने एवं शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर समयावधि में पूर्ण कर जांच प्रतिवेदन प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
महिला संबंधी अपराधों पर विशेष ध्यान देकर अंकुश लगाकर प्रभावी कार्यवाही करें साथ ही महिला संबंधी अपराधों प्रकरणों के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर प्रकरण का निराकरण करना सुनिश्चित करें।
वर्तमान समय में त्यौहार का समय चल रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए बैंको, बाजारों, सराफा दुकानों के आसपास होने वाले उठाईगिरी को पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय होकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही भारी वाहनों के आवाजाही होने के दौरान यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
राजपत्रित अधिकारी अपने अनुविभाग के थाना प्रभारियों को साथ लेकर सतत रूप से पेट्रोलिंग करें साथ ही असमाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
सभी थाना/चौकी प्रभारियों अपने थाना क्षेत्र के स्कूल, कॉलेज, छात्रावास एवं अन्य स्थानों पर जाकर महिला अभिव्यक्ति एप के बारे में विस्तृत जानकारी देकर स्कूली छात्राओं एवं अन्य लोगों को अभिव्यक्ति एप डाऊनलोड कराने हेतु निर्देशित किया गया।
महिला एवं बच्चों पर घटित अपराधों के फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु थाना स्तर पर टीम बनाकर फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मामलों के निराकरण हेतु हिदायत दी गई।
रात्रिगश्त में रहने वाले पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने एवं आने जाने वाले लोगों का नाम एवं पूर्ण पता रजिस्टर में इंद्राज करने हेतु हिदायत दी गई
शिकायत पत्र को लंबे समय तक अनावश्यक रूप से लंबित रखने वाले अनु.अधि.पुलिस सक्ती, थाना प्रभारी अकलतरा एवं जांजगीर को कड़ी फटकार लगाते हुए शिकायत पत्रों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
नकबजनी के प्रकरणों में बरामदगी का स्तर अच्छा होने से निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी चांपा, अपराधों का शीघ्र निराकरण करने वाले निरीक्षक सतरूपा तारम, थाना प्रभारी चंद्रपुर निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, थाना प्रभारी बम्हनीडीह, उनि सुरेश धु्रव, थाना प्रभारी सारागांव को पुरूस्कृत किया गया।