युवक ने थाना प्रभारी की कॉलर फाड़ी: धक्का-मुक्की कर जातिगत गालियां भी दी…थाना प्रभारी ने खुद के थाने मे दर्ज कराई FIR
जांजगीर/ सारागांव
एक युवक ने थाने के सामने ही थाना प्रभारी की कॉलर फाड़ दी। इसके अलावा उसने धक्का-मुक्की कर थाना प्रभारी को जातिगत गालियां भी दी। बताया गया है कि थाना प्रभारी किसी विवाद के मामले में बीच बचाव करने गए थे। इसी दौरान यह घटना हुई है। अब थाना प्रभारी ने खुद के थाने में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
दरअसल पुरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव थाने का है।सब इंस्पेक्टर सुरेश ध्रुव इन दिनों सारागांव थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 8 अगस्त को वो ड्यूटी पर जाने के लिए थाने से निकल रहे थे। उसी दौरान ग्राम पंचायत सोनियापाठ की सरपंच रुकमणी साहू अपने पति संजय साहू और अन्य लोगों के साथ थाने के बाहर खड़ी थी। वहां पर रमेश महंत नाम का युवक भी खड़ा था।
बताया जा रहा है कि रमेश महंत ने उस दौरान विवाद करना शुरू कर दिया। युवक सरपंच से विवाद कर रहा था। दोनों के बीच थाने में केस दर्ज कराने को लेकर विवाद हुआ था। दरअसल, सरपंच ने रमेश महंत के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। जिसके चलते ये पूरा विवाद शुरू हुआ है।
कहा जा रहा है कि विवाद होता देख थाना प्रभारी बीच-बचाव करने गए थे। मगर युवक ने उनसे भी गाली-गलौज कर दी। उनके साथ धक्का-मुक्की भी की और उनकी कॉलर फाड़ दी। जिसके बाद थाना प्रभारी ने खुद अपने ही थाने में आरोपी युवक के खिलाफ धारा 186, 294, 353, 506 के तहत केस दर्ज कराया है।