निम्हा एवं गुमगराकला में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
निम्हा एवं गुमगराकला में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
गर्वित मातृभूमि/अंबिकापुर:- विश्व आदिवासी दिवस पूरे भारतवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत निम्हा में भी सर्व आदिवासी समाज के द्वारा विश्व आदिवासी के अवसर पर रैली निकालकर अपने पूर्वजों तथा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पूजा अर्चना किया गया साथ ही सर्व आदिवासी समाज के युवाओं के द्वारा समाज को नशा मुक्त करने के लिए रैली के दौरान शराब की बोतल छोड़ दो शराब पीना छोड़ दो का नारा लगाते हुए लोगों से नशा नहीं करने का अपील किया गया इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि जय सिंह गुरु शुक्र चंद्र दलवीर सिंह जय मंगल सिंह बुधराम अमित राम आदित्य सिंह कल्याण सिंह राजिद्र सिंह उदय प्रसाद सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे|वहीं लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गुमगराकला मे भी मुख्य अतिथि बिहारी नेताम सरपंच लोकनाथ, जगदीश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि रामचंद्र मरकाम बालमुकुंद टेकाम जगत मरावी नंदूराम आलम,प्यारेलाल दलवीर अजय सिंह सुंदर मरावी मीडिया प्रभारी राजेश गुप्ता रामलाल जतिंद्र पैकरा धनु झारिया हरीश राजवाड़े एवं महिला में भिनसारों देवकुंवर सहोदरा चंद्रमती झारिया के उपस्थिति में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा मनाया गया इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम रैली निकाला गया तथा अपने पूर्वजों की प्रतिमा तथा बाबा भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पूजा अर्चना किया गया साथ ही रैली के बाद मुख्य अतिथियों का स्वागत की गई एवं लोक सांस्कृतिक परंपरागत नृत्य कार्यक्रम भी किया गया एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के विषय में अपने समाज के लोगों को बताएं तथा आदिवासी के अधिकारों के बारे में जानकारी लोगों को दिया गया इस दौरान सुनील मरकाम अनिल मरकाम निर्मल, आलेख, बालेश्वर ,दीपक पीला ,तेजू ,कपिल ,काशीराम मनोज मनोजकुमार, राजेश अमीत, हाकिम, रविपैकरा, जुगेंद्र अपील देव, नोहा सिंह, बुद्धदेव, अंबेडकर, रुस्तम, संतोष मरावी कपिल देव , साकु पंडो, शैलेंद्र रामकुमार सुखराज विजय कुमार सरपंच गुमगराखुर्द , मूंसी पैकरा, फेकू रामभरोस गौरी शंकर मुंशीराम अजमल रामलाल कौशलेंद्र दिलभरण प्रकाश राज कुमार भोले नाथ राय गोपाल सुशील सिंह चंदू सिंह दीपक पावले सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे