December 23, 2024

65 वर्षीय महिला की आकस्मिक निधन

65 वर्षीय महिला की आकस्मिक निधन

जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी

गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा:- दिनांक 10 अगस्त 2022 दिन बुधवार को बरडीहा प्रखंड अंतर्गत सलगा गांव के घुरा रजवार की पत्नी बचिया देवी का समय लगभग 2:00 बजे आकस्मिक निधन हो गया प्राप्त सूचना के आधार पर मृतक की आयु लगभग 65 वर्ष हो चुके थे। सुबह खेतों में धान के बिहान कबारने गई थी दोपहर लगभग 1:00 बजे घर आकर भोजन ग्रहण किया एवं पुनः खेत पर जाने की तैयारी की थी परंतु उनका तबीयत खराब जैसा लगने के कारण नहीं गई और लगभग 2:00 बजे उनकी आकस्मिक निधन हो गई यह खबर सुनते ही ग्रामीण जनता आस पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए एवं खेत में काम कर रहे परिजनों को खबर किया रोते बिलखते परिवार घर पहुंचे जहां इनका पार्थिव शरीर पडा़ हुआ था दुख की इस घटना को सुनते ही बरडीहा प्रखंड के प्रमुख श्रीमती सुनीता देवी ने अपने पति श्री लल्लन यादव को घटनास्थल पर भेज कर मृतक के परिजनों को संतावना दिलाने को कहीं उसी समय समाजसेवी श्री लल्लन यादव घुरा रजवार के घर पहुंचे एवं परिजनों को संतावना दिया श्री लल्लन यादव ने बताया कि मृतक का परिवार काफी गरीब है जैसे तैसे घर परिवार चलाते थे खेती गृहस्थी के इस समय में आकस्मिक निधन जैसे एक पहाड़ सा टूट गया है मृतक के परिवार को मैं अपनी ओर से इस प्रखंड के एक जिम्मेवार सेवक होने के नाते आर्थिक सहयोग प्रदान करूंगा एवं सरकार के द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करूंगा मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि शिव कुमार यादव, शिक्षक वेद प्रकाश, शिक्षक विनोद प्रजापति, संगीत कलाकार राजेश पासवान सहित ग्रामीण जनता एवं सगे संबंधी उपस्थित थे

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *