यादें हुसैन मोहर्रम में सामिल हुए बहुजन समाज पार्टी के जोन प्रभारी- राजा खान
यादें हुसैन मोहर्रम में सामिल हुए बहुजन समाज पार्टी के जोन प्रभारी- राजा खान
जिला ब्यूरो कृष्ण नाथ टोप्पो
गर्वित मातृभूमि/बलरामपुर:- जिले के राजपुर विकासखण्ड के गोपालपुर में दिनांक 9।7।2022 अगस्त को मोहर्रम बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिसमे गोपालपुर डाबड़ी मुर्का के सदर सेकेट्री और आवाम के लोगो ने मिलकर मुरका के जिडगी बांध नहर के पास यादें हुसैन मनाया गया इस मौके पर पहुंचे ब स पा के प्रभारी मोहम्मद रजा खान साहब ने कहा कि हुसैन ओ है जिसने अपने इस्लाम ईमान के खातिर कर्बला में 72 जा निसरो के साथ सहीद हो गए और ईमान पर जीने का रास्ता दिखा गए इसलिए यादें हुसैन मोहब्बत और ईमान पर जीने का पैगाम देता है इसलिए यादें हुसैन हर साल मनाया जाता हैं मौके पर सदरान जिमेदार और आवाम पीर मोहम्मद सदर मुर्का मो रफीक सदर गोपालपुर मो जमाल सदर दबगड़ी हाफिज मुस्लिम मौलाना फारूक ऐनुल होदा हकीम अंसारी अब्दुल रहमान मो बसीर मो अख्तर रोशन मो हकीक महमूद मुस्ताक ताहिर नजबुद्दीन मुमताज ताहिर स्रफुद्दीन साकिर जाहिद मारूफ अमसूल सऊद मो नौशाद आलम विधान सभा अध्यक्ष मुख्तार अंसारी तमाम इस्लाम को चाहने वाले मौजूद रहे मोहर्रम की सभी को दिली मुबारक बाद अधिकसंख्या में मौजूद थे