तीन दिन बाद मिला भूला हुआ रुपये एवं कागजात
तीन दिन बाद मिला भूला हुआ रुपये एवं कागजात
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा:- दिनांक 10 अगस्त 2022 दिन बुधवार को बरडीहा थाना परिसर में एक ऐसा सूचना पहुंचा जिसे जानकर सोचने पर मजबूर सोना पड़ेगा। जिस सूचना को लेकर बरडीहा निवासी मिथिलेश प्रजापति पहुंचे एवं उन्होंने सहायक थाना प्रभारी श्रीमान पंकज सिंदुरिया जी को पूरी बात बताते हुए एक मनी पर्स प्रदान किया जिसके बारे में मिथिलेश प्रजापति ने बताया की विगत 7 अगस्त 2022 को बरडीहा प्रखंड अंतर्गत आदर और सेमरी गांव के बीच मुझे यह मनी पर्स सड़क पर गिरा हुआ मिला है क्योंकि मैं उस समय वाराणसी चाचा कामेश्वर प्रजापति को लेकर स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहा था जिसके कारण मैंने मनी पर्स चेक नहीं किया अस्पताल पहुंचने के बाद मैंने देखा तो उसमें दो एटीएम कार्ड, एक एयरटेल सिम, 1200रु नगद, ड्राइविंग लाइसेंस एवं पासपोर्ट साइज फोटो मिले इसके बाद मैंने गर्वित मातृभूमि के जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी को फोन कर पूरी जानकारी दी उनके द्वारा सेमरी पंचायत के मुखिया बहादुर अंसारी से बात कर उक्त घटना की जानकारी दी गई एवं गुलाम सरवर अंसारी (जिनका यह मनी पर्स था) को सूचना देने की बात कहीं गए वाराणसी से लौटते हैं मैं इस मनी पर्स को आपको सुपुर्द करने आया हूं ताकि प्रशासन के नेतृत्व में गुलाम सरवर अंसारी को बुलाकर रुपए और कागजात वाला पर्स उन्हें दिया जाए गुलाम सरवर अंसारी पिता इश्तेहार अंसारी थाना पहुंचे एवं अपने मनी पर्स का जांच किया जिसमें पूरा चीज ठीक पाया गया थाना के द्वारा प्राप्ति कागज पर हस्ताक्षर कर अपने कब्जे में लिया गया थाना प्रभारी श्रीमान पंकज तिवारी एवं थाना परिवार की ओर से बजरंग दल संयोजक मिथिलेश प्रजापति के इस ईमानदारी और सेवा भाव का काफी सराहना किया गया एवं समाज में एक अच्छे कार्य के लिए सभी को प्रेरणा दिया गया गुलाम सरवर अंसारी के द्वारा भी काफी मान सम्मान प्रकट किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया मौके पर थाना परिवार बरडीहा के सहायक प्रभारी पंकज सिंदुरिया, थाना के मुंशी बिरझु चौधरी सहित अन्य जवान उपस्थित थे।