नवजीवन फ़ाउंडेशन: की आधिकारिक बैठक
नवजीवन फ़ाउंडेशन: की आधिकारिक बैठक
मुख्य उद्देश्य “महिला प्रकोष्ठ” का गठन
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) – आज दिनांक 8 अगस्त को ज़िला बेमेतरा में “नवजीवन फ़ाउंडेशन” की आधिकारिक बैठक रखी गयी थी, जिसका मुख्य उद्देश्य “महिला प्रकोष्ठ” के गठन करने के लिए था।
इस बैठक में मुख्य रूप से फ़ाउंडेशन के संस्थापक मिश्रा जी ने .. बैठक में उपस्थित सभी लोगों को “महिला प्रकोष्ठ” के कार्य प्रणाली एवं फ़ाउंडेशन सहित उनके कार्यों की जानकारी दी।
तथा इस बैठक में नारी शक्ति की परिचायक , समाज पुनिर्माण में एवं महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों में तथा समाज में महिलाओं की बेहतर विकास के उद्देश्य से समाज हित में कार्य करने के लिए “धारा” एवं “हरिण” मैम भी उपस्थित रहे।
जिनके विचार निश्चित रूप से महिलाओं के हित में कार्य करने वाले लोगों के मन में नए जोश एवं उत्साह का संचार करेगी।
तथा इस बैठक में फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष श्री राजेश यादव जी भी उपस्थित रहे , जिन्होंने बैठक में योग के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के विषय में चर्चा की। विशेष आमंत्रित सदस्य सजल तिवारी जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
“महिला प्रकोष्ठ” के विषय में विभिन्न आयामों पर चर्चा हुयी एवं ज़िला बेमेतरा में हमारी , नवजीवन फ़ाउंडेशन के “महिला प्रकोष्ठ” की नीव रखी गयी ।
संस्थापक श्री सौरभ मिश्रा जी ने कहा की हम केवल बेमेतरा ही नही अपितु छत्तीसगढ़ के विभिन्न ज़िलों में अपनी कार्यकारिणी का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर एवं निर्माण पश्चात् सेवा कार्य शुरू करेंगे। इनमे उन्होंने छत्तीसगढ़ की राजधानी (रायपुर) में नयी कार्यकारिणी को लेकर जल्द ही एक आधिकारिक बैठक करने की भी बात कही।