सामाजिक ढांचा को मजबूती प्रदान करने के रखी बैठक
जिला अध्यक्ष राजा लाल बंजारे ने बैठक में रखी महत्वपूर्ण बातें
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा नवागढ़) – नवागढ़ ब्लाक में सामाजिक ढांचा को मजबूती प्रदान करने के लिए अध्यक्ष राजा लाल बंजारे प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला बेमेतरा के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों और कार्यकारणीयों का गठन करने हेतु आयोजित बैठक का संचालन प्रेम दोहरे ने किया। हम सभी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायपुर प्रदेश स्तर से एवम् उपस्थित अतिथि –
सामाजिक एकता के बल पर ही हमें मिलेगी सफ़लता
एस.आर .बंजारे
प्रदेश महासचिव
प्र. छग.सत.समाज
गिरौधपुरी में स्थित सतनाम धर्मशाला मड़वा को सामाजिक एकता का परिचय कहा ,साथ ही नशा मुक्ति और अपराध से समाज को दूर रहने का आह्वान किया है।
दिनेश बंजारे
प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्र.छग.सत.समाज
सामाजिक एकता के दम पर ही हम शासन प्रशासन से लड़ पाएंगे और अपने अधिकार को ले पाएंगे। बहुत सारी अन्याय अत्याचार पर समाज को मुखर होकर एकजुटता के साथ काम करने की जरूरत है।
लेखराज बघेल
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्र. छग.सत. समा.
आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक एकता एवं समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के सभी वर्गो के साथ मिलकर, सतत् रूप से कार्य करते रहने पर बल दिया –
राजा लाल बंजारे अध्यक्ष
प्र. छग. सत. समा. बेमेतरा शासन से मिलने वाली योजनाओं से युवाओं को जोड़ने एवम् कार्य करने पर अपनी बात रखी-
पुष्पा अनंत उपाध्यक्ष
प्र. छग. सत. समा. बेमेतरा
सामाजिक एकता को और मजबूती प्रदान करने पर दिया बल –
गुरु घासीदास बाबा जी के संघर्षों को समाज के लोगों को बताया
- मनोहर दास जांगड़े पंथी गीत के माध्यम से सामाजिक एकता के मजबूती पर बल दिया है-
ईश्वरी घृतलहरे शिक्षक संविधान में समाहित, हमारे अधिकार पर समाज को जागरूक करने के प्रयास पर बल दिया-लखन टोंड्रे जी सामाजिक कार्यकर्ता बेमेतरा प्रेरणा गीत के माध्यम से ,उपस्थित लोगो को ,समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया-
एडवोकेट कोमल मानदेव कार्यक्रम में देविचंद्र डेहरे सचिव , हिरेश टंडन ,गोटिया भुवन जांगड़े , सतनारायण सेवइयां ,राजकुमार सोनवानी,सुशील अनंत ,अशोक बंजारे,किशोर मांदेव,सुखी राम रात्रे,ओमप्रकाश मृचंडे, राजू कुर्रे,पन्ना लाल बंजारे, मान सिंह बंजारे,एवम् नवागढ़ ब्लाक के साथीगढ़ उपथित रहे।
मिडिया प्रभारी किशोर मानदेव प्रगतिशील छग.सत.समाज बेमेतरा में ज्ञापन सौंपकर दी जानकारी।