December 23, 2024

20 दिन पहले लगी 6 एलईडी बल्ब वाली हाई मास्क लाइट में पहले दिन जली 5 बल्ब अब एक बल्ब में गांव हो रहा रोशन

20 दिन पहले लगी 6 एलईडी बल्ब वाली हाई मास्क लाइट में पहले दिन जली 5 बल्ब अब एक बल्ब में गांव हो रहा रोशन

17 जुलाई को 6 एलईडी बल्ब वाला हाई मास्क लाइट लगा, पहले दिन 6 में से 5 बल्ब जली, दुसरे दिन 4, तीसरे दिन 3, चौथे दिन 2, पांचवे दिन से एक बल्ब जल रहा।

श्री कांत कोरिया

गर्वित मातृभूमि/कोरिया:-  जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत आंजो खुर्द 17 जुलाई को 6 एलईडी बल्ब वाला हाई मास्क लाइट लगया गया था, लगाने के बाद पहले दिन 6 एलईडी बल्ब में से 5 जली, दुसरे दिन 6 मे 4, तीसरे दिन 6 मे 3, चौथे दिन 6 मे 2 व पांचवे दिन से सिर्फ एक एलईडी बल्ब जल रहा वह भी कब बंद हो जाए पता नहीं।
ज्ञात हो की जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत कई जगहों पर हाईमास्क लाइट लगवाया जा रहा है। चौक चौराहों में प्रकाश व्यवस्था के लिए बहुत तेजी से यह काम हो रहा है और लगने के बाद तक विधायक की तारीफ भी हो रही है। उनके पहल से सारे हाई मास्क लाइट लग रहे हैं, ऐसा उनके समर्थक सोशल मीडिया पर जोर शोर से प्रसार कर बता रहे हैं। पर वहीं करोड़ों रुपए खर्च कर लग रहे हाई मास्क लाइट एक तरफ लग रहे हैं और उतनी ही शीघ्रता से जलना बंद भी हो रहा हैं। पर कोई भी लगने के बाद बुझे हाई मास्क लाइट की पूछ परख लेने वाला नहीं है। क्रेड़ा विभाग द्वारा काफी संख्या में हाई मास्क लाइट को लगवाया जा रहा है, पर मलिटी और गुणवत्ता अच्छा ना होने के कारण लगने के साथ ही हाई मास्क लाइट खराब होते जा रहे हैं और इनकी सुधार और देखरेख करने वाला भी कोई नहीं दिख रहा है। ग्रामीण और लाभान्वित लोग इसकी शिकायत करें भी तो करें किससे? इस उलझन में सभी फंसे हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना
ग्रामीणों का आरोप है की जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत आंजो खुर्द में आंगनबाड़ी के पास 17 जुलाई को हाई मास्क लाइट लगवाया गया, जिस दिन लगवाया गया उस दिन टेस्टिंग के दौरान छह में से पांच लाइट ही जले। उसे सुधारा भी नहीं गया, ना सुधारने के लिए कोई दोबारा आया, 18 जुलाई को 6 में 4 लाइट जली, 19 जुलाई को 6 में 3 लाइट जली, 20 जुलाई के बाद से सिर्फ एक लाइट जल रही है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर लाखों खर्च करने के बाद महीने भर भी पूरे लाइट नहीं जले। जिससे कितनी अच्छी मलिटी का लाइट लगा है, यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है। हाई मास्क लाइट में भी फर्जीवाड़ा एवं घोटाले दिखने लगा हैं। आज वर्तमान तक सिर्फ 6 में ‌से‌ सिर्फ एक लाइट ही जल रहा है। आगे यह एक लाइट भी कितना दिन तक चलेगा यह तो भगवान भरोसे वाली बात है। हां जिस तादाद में और आनन-फानन में ये लाइटें लग रही है, इसमें भ्रष्टाचार की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

इस संबंध में हमने जानकारी चाही तो क्रेडा अधिकारी के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *