आदिवासी संस्कृति, कलाएं और उनकी रहन-सहन गौरव का विषय – नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक
आदिवासी संस्कृति, कलाएं और उनकी रहन-सहन गौरव का विषय – नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर आज जिला कलेक्टोरट परिसर स्थित जनदर्शन सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत राजकीय गीत और छत्तीसगढ़ महतारी पर छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिलास्तरीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कौशिक ने विश्व आदिवासी दिवस पर अपनी बधाई दी और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी संस्कृति, कलाएं और उनकी रहन-सहन गौरव का विषय है। आदिवासी समाज पहाड़, जंगल और नदी के किनारे निवास करते हैं, जो समृद्धशाली भूमि है। उन्होंने कहा कि भारत आजादी की 75वां वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपती मुर्मू है और वह आदिवासी समाज से आती है। यह न केवल हमारे लिए बल्कि पूरा आदिवासी समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होंने आदिवासी समाज के विकास के लिए आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन को अपनी बधाई दी। मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज ने देश का स्वाभिमान बढ़ाया है। इस समाज में वीर नारायण सिंह जैसे सपूत हुए हैं, जिसे अपनी संस्कृति की सुरक्षा और लोगों के कल्याण के लिए जाने जाते हैं। लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त का दिन गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 32 प्रतिशत आदिवासियों की संख्या है और वे 42 प्रतिशत वन क्षेत्र में निवास करते हैं। आदिवासी समाज के कारण ही आज वन सम्पदा और खनिज सम्पदा सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आदिवासियों के विकास की सोच को मूर्त रूप दिया जा रहा है, जो सराहनीय है। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व आदिवासी दिवस को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इससे समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है, उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज वनांचल क्षेत्र में निवास कर प्रकृति से जुड़े होते हैं, उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा 300 स्कूलों को तोड़ दिया गया था, जिसके कारण आदिवासियों की शिक्षा-दीक्षा प्रभावित हो रही थी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इन 300 स्कूलों को पुनः संचालन कर आदिवासी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का पुन्य कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पहले तेन्दूपत्ता 2500 रूपए प्रति मानक बोरा पर खरीदा जाता था, अब मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में तेन्दूपत्ता 4000 रूपए प्रति मानक बोरा की दर पर खरीदा जा रहा है। इससे आदिवासी समाज उन्नति के पथ पर अग्रसर हुए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि उन्हें इस पावन पर्व पर उपस्थित होने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में आज आदिवासी समाज का चैतरफा विकास हो रहा है। कलेक्टर श्री राहुल देव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन शुभ दिन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से जिले के लोरमी विकासखंड अंतर्गत अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के ग्राम महामाई, बाबूटोला, बम्हनी, कटामी, मंजूरहा को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र प्रदान किया है। सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र मिलने पर इन ग्रामों का समुचित विकास होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। आज ‘‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’’ आकांक्षा प्लेटफार्म के माध्यम से समृद्ध किसान बायोप्लान्टेक बिलासपुर के अंतर्गत 12 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराई गई है। इसी तरह एसबीआई क्रेडिट कार्ड शाखा के लिए 16 आवेदकांे का चयन कर विभिन्न शाखाओं पर पदस्थ किया गया हैै। उन्होंने कहा कि सभी की गरिमामय उपस्थिति में ही जिला स्तरीय कार्यक्रम सफल हुआ है। इस अवसर पर सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के सदस्य श्रीमती अम्बालिका साहू, छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के सदस्य प्रभु मल्लाह, आदर्श कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, प्रतिष्ठित नागरिक सागर सिंह बैस, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, मुंगेली एसडीएम अमित कुमार, सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे