December 23, 2024

हमारी सरकार ने आदिवासियों की संस्कृति को सहेजने और संरक्षित करने का कार्य किया – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

हमारी सरकार ने आदिवासियों की संस्कृति को सहेजने और संरक्षित करने का कार्य किया – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री श्री भूपेश ने अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पांच ग्रामों को प्रदान किया सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र

गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- 09 अगस्त 2022 // विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड अंतर्गत अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पाॅच ग्रामों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र प्रदान किया। इनमें ग्राम महामाई, बाबूटोला, बम्हनी, कटामी, मंजूरहा शामिल हैं। इस अवसर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष एवं बिल्हा विधान सभा क्षेत्र के विधायक धरम लाल कौशिक, मुंगेली विधायक श्री पुन्नू लाल मोहले, लोरमी विधायक श्री धर्मजीत सिंह, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, मुंगेली मण्डी बोर्ड के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ मछुआ बोर्ड के सदस्य श्री प्रभु मल्लाह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अंबालिका साहू, वनमण्डलाधिकारी श्री गणेश राजन, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, प्रतिष्ठित नागरिक श्री सागर सिंह बैस, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के नागरिकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने गुंडाधुर, गेंदसिंह, वीर नारायण सिंह जैसे अनेक आदि पुरूषों को नमन किया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी संस्कृति हमारी पहचान है। आदिवासियों का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा है। हमारी सरकार ने आदिवासियों की संस्कृति को सहेजने और संरक्षित करने का कार्य किया है। छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के साथ ही हमने आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए कार्य किए। आदिवासी हितों के लिए ऐसे कार्य किए गए जो राज्य बनने के बीस वर्षों में नहीं हुए। हमारी सरकार ने पेसा कानून को पूरी तरह क्रियान्वित करने के लिए नियम बनाए और यह खुशी की बात है कि 08 अगस्त को इसका प्रकाशन छत्तीसढ़ राजपत्र में भी हो गया है। यह कानून लागू होने से ग्राम सभा का अधिकार बढ़ेगा। ग्राम सभा के 50 प्रतिशत सदस्य आदिवासी समुदाय से होंगे। इस 50 प्रतिशत में से 25 प्रतिशत महिला सदस्य होंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित आदिवासी विद्रोह एवं अन्य पुस्तिकाओं का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सामुदायिक अधिकार मान्यता पत्र और व्यक्तिगत मान्यता पत्र का वितरण किया है। उन्होंने कहा कि वन अधिकार मान्यता पत्र के तहत आदिवासियों और वन क्षेत्रों के परंपरागत निवासियों को दी गई भूमि के विकास और उपयोग तथा उनके अधिकारों के संबंध में गांव-गांव में ग्राम सभाओं के माध्यम से 15 अगस्त से 26 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिससे वे वनों के संरक्षण और विकास में बेहतर योगदान देने के साथ वनोपजों के संग्रहण और वैल्यू एडिशन से अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के अगुवाई में आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। 65 प्रकार के लद्यु वनोपजो की खरीदी की जा रही है। 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरा की दर से तेदूपत्ता का क्रय किया जा रहा है। वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी है। आदिवासियों के हित में राज्य सरकार द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम को उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव तथा श्री शिशुपाल सिंह सोरी, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी ने सम्बोधित किया।

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *