ग्राम नारायणपुर नगर सहित क्षेत्र में सावन मास के अंतिम सोमवार पर भव्य कांवर यात्रा निकाली गई
ग्राम नारायणपुर नगर सहित क्षेत्र में सावन मास के अंतिम सोमवार पर भव्य कांवर यात्रा निकाली गई
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
बेमेतरा/नारायणपुर-ग्राम नारायणपुर नगर सहित क्षेत्र में सावन मास के अंतिम सोमवार पर भव्य कांवर यात्रा निकाली गई, इस बीच घंटों हर-हर महादेव के जयकारे गुंजायमान होने से पुरा नगर शिवमय नजर आया, साथ ही शिवालयों में भी भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली, जहां वे जल अभिषेक कर बेलपत्र अर्पण कर अपनी आशा प्रकट करते हुए नजर आए गौरतलब है कि सावन मास पर भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं यही वजह है कि इस अनूठे मास में भगवान शिव के प्रति भक्तों में भक्ति देखते ही बनतीं है, सावन मास के अंतिम सोमवार पर बोल बम कांवरिया द्वारा सेमरिया शिवनाथ नदी घाट से जल जलाकर अपने निजी गांव के शिव मंदिर में जल अर्पित कर पूजा पाठ कर गांव के सुख समृद्धि की कामना की। इस बीच घंटों बोल बम एवं हर-हर महादेव के जयकारे गुंजायमान होने से पूरा नगर शिवमय नजर आया इस दौरान बड़ी संख्या में शिव भक्तत मौजूद रहे।
ग्राम नारायणपुर नगर सहित क्षेत्र में सावन मास के अंतिम सोमवार पर भव्य कांवर यात्रा निकाली गई
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
बेमेतरा/नारायणपुर-ग्राम नारायणपुर नगर सहित क्षेत्र में सावन मास के अंतिम सोमवार पर भव्य कांवर यात्रा निकाली गई, इस बीच घंटों हर-हर महादेव के जयकारे गुंजायमान होने से पुरा नगर शिवमय नजर आया, साथ ही शिवालयों में भी भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली, जहां वे जल अभिषेक कर बेलपत्र अर्पण कर अपनी आशा प्रकट करते हुए नजर आए गौरतलब है कि सावन मास पर भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं यही वजह है कि इस अनूठे मास में भगवान शिव के प्रति भक्तों में भक्ति देखते ही बनतीं है, सावन मास के अंतिम सोमवार पर बोल बम कांवरिया द्वारा सेमरिया शिवनाथ नदी घाट से जल जलाकर अपने निजी गांव के शिव मंदिर में जल अर्पित कर पूजा पाठ कर गांव के सुख समृद्धि की कामना की। इस बीच घंटों बोल बम एवं हर-हर महादेव के जयकारे गुंजायमान होने से पूरा नगर शिवमय नजर आया इस दौरान बड़ी संख्या में शिव भक्तत मौजूद रहे।