December 23, 2024

राम नाम से गूंजा तखतपुर अखंड राम नाम सप्ताह के 91 वर्ष पूर्ण हुआ

राम नाम से गूंजा तखतपुर अखंड राम नाम सप्ताह के 91 वर्ष पूर्ण हुआ

गर्वित मातृभूमि/तखतपुर:-  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तखतपुर में अखंड राम नाम सप्ताह का आयोजन रखा गया जिसमें 7 दिनों तक भजन मंडलियों के द्वारा 24 घंटा भगवान श्री रामचंद्र जी का भजन करते हुए सभी ने राम जानकी छोटे मंदिर में भगवान श्री रामचंद्र जी के परिक्रमा लगाएं अखंड राम नाम सप्ताह 91 वर्षों से चले आ रहे हैं जो कि बड़े धूमधाम से मुंगेली लोरमी कवर्धा तखतपुर कई विधानसभा से मानस मंडली पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगर किए भक्तों सहित ग्रामीण क्षेत्र से भी आकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाते हैं कार्यक्रम में सर्वप्रथम राम जानकी छोटे मंदिर परिक्रमा लगाते हुए सभी भजन मंडली ने अपना प्रस्तुति दिए तत्पश्चात नगर भ्रमण के लिए निकले नगर भ्रमण करने में खमरिया कवलपुर कनहरपुर करगीकला पिपरखुटि जोता जूनापारा मोछ ठाकुरिकापा पीड़ा तखतपुर सहित विभिन्न जगह से भजन मंडली आकर अपना प्रस्तुत कीजिए कार्यक्रम समिति के द्वारा पुराना बस स्टैंड पर स्वागत सहित चुनाव वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें प्रथम स्थान पर खमरिया के भजन मंडली आए द्वितीय स्थान पर कहरपुर तृतीय स्थान पर पीड़ा सहित सभी भजन मंडली को समिति के द्वारा रामायण श्रीफल भगवान राम की छायाचित्र सभी मंडलियों को 2100 का सहयोग राशि साथी प्रथम पुरस्कार 7100 द्वितीय पुरस्कार 5100 तृतीय पुरस्कार 3100 दिया गया जिसमें बड़ी संख्या में भजन मंडलियों ने खूब श्री राम के भजन में झूमते हुए आनंद लिए और साथ ही नगर वासियों को भजन सुनाए
*जगह जगह हुआ स्वागत*
महामाया चौक में लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता के द्वारा महामाया चौक पर ही कांग्रेस पार्टी रश्मि सिंह विधायक पुष्पा मुन्ना श्रीवास जी संगम नगर पर व्यापारी संघ संगम नगर के द्वारा पुराना बस स्टैंड पर व्यापारी संघ के द्वारा पुराना बस स्टैंड में ही पार्षद टेकचंद करड़ा जी के द्वारा गांधी चौक बजरंग नगर व्यापारी संघ के द्वारा गुरु नानक द्वार पर सिख समाज के द्वारा संगम नगर में हिंदू युवा मंच के महामाया मंदिर के पास महामाया मोहल्ला के द्वारा स्वागत किया गया

*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे*
मुख्य अतिथि रश्मि आशीष सिंह विधायक तखतपुर ने कहा भगवान राम हमारे राज्य हैं और जिनका कीर्तन भजन सुना कर आपने तखतपुर को गौरवान्वित किया जिसके लिए हम सब आप लोगों के आभारी हैं हम सभी भगवान श्री रामचंद्र जी के मार्ग में चलें भगवान श्री रामचंद्र जी आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें शांति समिति को बधाई दें
कार्यक्रम के अध्यक्षता
पुन्नूलाल मोहले विधायक मुंगेली ने कहा अखंड राम नाम सप्ताह कई वर्षों से चले आ रहा है जिसमें मुंगेली विधानसभा से कई गांव से भजन मंडली टीम आते हैं जिस पर हमें गर्व है साथ ही आप सब ने भगवान श्री राम के कीर्तन पर शामिल हुए जिसके लिए आप सबको बहुत-बहुत बधाई
विशिष्ट अतिथि हर्षिता पाण्डेय महिला के पूर्व अध्यक्ष ने कहा भगवान श्री रामचंद्र जी के 7 दिन तक चलने वाले अखंड राम नाम सप्ताह जो तखतपुर में बहुत ही विविध रूप से मनाया जाता है जिसके लिए समिति बधाई के पात्र हैं यह कार्यक्रम 91 वर्ष पूर्ण हुआ जब यह आयोजन 100 वर्ष पूर्ण होगा तब मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री तक इस कार्यक्रम को सफल बनाने आए ऐसी हम प्रयास करेंगे कार्यक्रम में बड़ी रूप से नगर के धार्मिक संगठन सहित सम्मानीय जन उपस्थित रहे जितेंद्र पांडे रोहन सिंह ठाकुर घनश्याम शिवहरे जनक ताम्रकार प्रदीप गुप्ता लोरी सोनी भागवत प्रसाद साहू अनिल सिंह प्रमोद अग्रवाल मनोज गुप्ता अभिषेक पांडे महेंद्र पांडे राजकुमार शर्मा लक्ष्मी यादव कोमल सिंह ठाकुर सुनील आहूजा अजय देवांगन निलय तिवारी मुकेश ताम्रकार संजय निर्मलकर तिलक देवांगन अजय यादव अश्वनी देवांगन गजेंद्र गुप्ता संदीप साहू शिव देवांगन दिनेश राजपूत लव कुमार पांडे चंद्र कांत पांडे बिहारी देवांगन सुनील जांगड़े विशाल विश्वकर्मा रोशन सिंह जीतू ठाकुर केसर सिंह हरीश ठाकुर मनोहर सिंह ठाकुर हेमंत पटेल मुनेश पटेल नितेश पटेल प्रमोद सोनी राजेश पाली महेश सिंह ठाकुर कान्हा पाठक जय सिंह ठाकुर राम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अखंड राम नाम सप्ताह समिति के सदस्य उपस्थित रहे

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *