कांग्रेस की आजादी की गौरव पद यात्रा शुरू,मरवाही विधानसभा में विधायक डॉ केके ध्रुव ने सम्हाली कमान
कांग्रेस की आजादी की गौरव पद यात्रा शुरू,मरवाही विधानसभा में विधायक डॉ केके ध्रुव ने सम्हाली कमान
गर्वित मातृभूमि/गौरेला पेन्ड्रा मरवाही:- आजादी के अमृत महोत्सव पर आजादी की गौरव पदयात्रा का भव्य शुभारंभ आज नगर गौरेला के मरही माता मंदिर से आरंभ किया गया।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व निर्देश पर इस पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत को जोड़ने,भारत की आजादी के वीर शहीदों की शहादत को याद करना, आजादी के महत्व को जन जन को बताना है।
छत्तीसगढ़ में भी यह पदयात्रा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा में 75 किलोमीटर की होनी है।जारी कार्यक्रम के अनुसार यह पदयात्रा 9 अगस्त से 14 अगस्त तक चलेगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इसी दिशा निर्देश अनुसार आज मरवाही विधानसभा में भी आजादी की गौरव यात्रा पदयात्रा की शुरुआत हुई। इस पद यात्रा के प्रभारी मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव मुख्य रूप से उपस्थित रहे और कांग्रेस जनों ने अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर देश भक्ति के नारे लगा कर,देश भक्ति धुन में जोरदार भव्य पदयात्रा निकाला।
*बारिश भी नहीं रोक पाई कांग्रेसीयो का हौसला* पदयात्रा के दौरान जोरदार बारिश शुरू हो गई फिर भी कांग्रेस जनों ने पदयात्रा नहीं रोकी।
आज आजादी की गौरव यात्रा पदयात्रा का शुभारंभ मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने किया।इस यात्रा के सुभारम्भ के अवसर पर उन्होंने कहा की इस पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगो को जोड़ना है और इस पद यात्रा के माध्यम से लोगो में समाजिक,धार्मिक समरसता को बनाए रखने के साथ ही साथ लोगो को देश की आजादी के लिए बलिदान हुए देश भक्तो की शहादत को लोगो के दिलो में जिंदा बनाए रखना। एक बयान में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा की आज जो घर घर में तिरंगा लहराया जा रहा है वो हमारी कांग्रेस पार्टी की ही देन है।इस पद यात्रा का शुभारंभ के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव,कांग्रेस नेता अशोक शर्मा,कांग्रेस नेता सुखदेव सिंह ग्रेवाल, मो नफीस एल्डरमैन, डॉ नरेन्द्र राय, पुष्पराज सिंह, गुलाब सिंह, अमोल पाठक बेचु अहिरेश ,मुद्रिका सिह,बाला कश्यप,श्रीमती गजमति भानू मनीष केशरी सहित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भारी संख्या में शामिल हुए।