मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से जिलेवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की दी बधाई और शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से जिलेवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की दी बधाई और शुभकामनाएं
*विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को मिली शासकीय नौकरी*
*जिला स्तरीय कार्यक्रम मे हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र तथा हितग्राही मूलक सामग्री का किया गया वितरण*
गर्वित मातृभूमि/गौरेला पेंड्रा:- मरवाही 9 अगस्त 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला सहित संपूर्ण प्रदेशवासियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व आदिवासी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में चार विशेष पिछड़ी जनजाति आवेदकों को शासकीय सेवा के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया तथा विभिन्न हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण भी किया गया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पश्चात जिला स्तरीय कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने समस्त जिलेवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में आदिवासी महापुरुषों का विशेष योगदान रहा है और आज पूरा देश, प्रदेश और विश्व, आदिवासी दिवस के दिन को त्यौहार के रूप में मना रहा है। इस अवसर पर आज जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केवची के श्री गणेश और सुश्री ज्ञानवती, ग्राम पंचायत चुक्तिपानी की सुश्री फरेश्वरी और ग्राम पंचायत अंधियारखोह के श्री जियालाल को उनके ग्राम पंचायत अंतर्गत ही शासकीय सेवा ( चतुर्थ श्रेणी ) में नियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इसके साथ ही विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 20 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा, ग्राम पंचायत कोरजा और अंजनी को सामुदायिक वन अधिकार पत्र, 7 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित योजना के तहत ग्राम नगवाही के किसान श्री मंगल सिंह मरावी को ट्रैक्टर व ट्रॉली प्रदान किया गया। शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय जोगीसार के छात्र अंशु कवर को कक्षा दसवीं में 93.17 प्रतिशत, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया की छात्रा कुमारी रुकमणी को कक्षा दसवीं में 89.5 प्रतिशत और राजेश कुमार पैकरा को कक्षा दसवीं में 87.5 प्रतिशत तथा शासकीय बालक हायर सेकंडरी विद्यालय नवागांव की छात्रा प्रियंका ओट्टी को कक्षा 12वीं में 84.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले का नाम रोशन करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर अरपा सभाकक्ष मे राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ अर्चना पोर्ते, राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुवर श्याम, जनपद पंचायत गौरेला अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा, जनपद पंचायत पेंड्रा अध्यक्ष श्रीमती आशा बबलू मरावी, जनपद पंचायत मरवाही अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह मरावी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री बी.सी. एक्का, परियोजना निदेशक श्री आर के खुटे, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह, परियोजना प्रशासक श्री ललित शुक्ला, जिला अंत्यावसायी अधिकारी श्री संदीप विश्वास सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक, विभिन्न हितग्राहि, स्कूली विद्यार्थी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री आर एन चंद्रा अधीक्षक सामान्य छात्रावास गुरुकुल पेंड्रारोड द्वारा किया गया।