जिले में विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त के अवसर पर विविध कार्यक्रम
जिले में विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त के अवसर पर विविध कार्यक्रम
जिला ब्यूरो कृष्ण नाथ टोप्पो बलरामपुर
गर्वित मातृभूमि/बलरामपुर:- जिले के राजपुर सभी ब्लॉक में विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त के गरिमामय आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के निर्देश पर राजपुर तहसीलदार व राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह संबंधित पुलिसकर्मियों की आवश्यक बैठक ली और 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में राजपुर पुलिस कर्मियों को जगह जगह तैनात किया गया है क्योंकि इस कार्यक्रम में शांति से कार्यक्रम हो सके अवसर पर राजपुर अनुविभाग अधिकारी राजस्व मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर विजय दयाराम के ने कहा कि आदिवासी समाज का गौरवशाली इतिहास और संस्कृति है। राज्य सरकार आदिवासियों के हित में सदैव निर्णय लेने में तत्पर है। इसी अवसर पर श्री विजय दयाराम के कलेक्टर ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त के अवसर पर स्थित मंडी प्रांगण में 10 बजे से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इनमें आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलबध कराने के इसी तरह आई मंथन ‘‘विकास की नई राह’’ और आकांक्षा ‘‘सशक्त युवा सशक्त राजपुर बलरामपुर और आदिवासी मूलनिवासी अपने रीति रिवाज पारंपारिक बैगा भुइया के द्वारा पूजा पाठ किए जाते हैं पूजा पाठ करने के बाद अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंडी प्रांगण से सरगुजा पेट्रोल पंप तक रैली निकाली जाती इस कार्यक्रम के प्रदेश उपाध्यक्ष परसु भगत, जिला अध्यक्ष बसंत कुजूर ब्लॉक अध्यक्ष पारसनाथ आयाम, संरक्षक लाल साय मिंज, जिला उपाध्यक्ष विजय खुसरो , शिव साडिल, वाड्रफनगर ब्लॉक अध्यक्ष बी,पी, आयाम, रामानुजगंज ईसाई समुदाय के जिलाध्यक्ष मिखाईल,, जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह रामानुजगंज,कुसमी राजेंद्र भगत, कार्यकारिणी अध्यक्ष चंद्रशेखर पोर्ते वीरेंद्र नेताम ,हजारों की संख्या में मौजूद थे