मुहर्रम पर्व को धूमधाम से मनाया गया
मुहर्रम पर्व को धूमधाम से मनाया गया
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा:- दिनांक 9 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को गढ़वा जिला अंतर्गत बरडीहा प्रखंड में विभिन्न जगहों पर मुहर्रम पर्व को पूरी और प्रेम के साथ मनाया गया जिसमें बरडीहा पंचायत के लेभरी गांव में भी मोहर्रम पर्व को प्रेम और सद्भावना के साथ नया गया जिसमें ताजिया और धोद जुलूस निकाला गया इसके साथ साथ अखाड़े का कार्यक्रम आयोजित किया गया विभिन्न क्षेत्रों से अखाड़े के कलाकार अपना प्रदर्शन दिखाएं जिसका शुभारंभ पंचायत के मुखिया श्रीमती सरोज देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया वही अपने पंचायत के मुस्लिम समाज को ₹1000 नगद सहयोग राशि तथा सड़क पर मिट्टी मोरम डलवा कर उनके असुविधा को मिटाया गया काफी संख्या में झंडा और ताजिया लेकर या शहीद ए कर्बला का नारा लगाते हुए झंडा को कर्बला का पहुंचाया गया जिसमें लगभग हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म के लोग पूरी मैत्री और प्रेम के साथ झंडा को उछाल उछाल कर मातम मनाया मौके पर प्रखंड के उप प्रमुख सकेंद्र पासवान, वशिष्ट पासवान, लल्लन यादव सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे