December 23, 2024

परम्परागत मनाया गया आदिवासी समाज द्वारा धूम धाम से विश्व आदिवासी दिवस

परम्परागत मनाया गया आदिवासी समाज द्वारा धूम धाम से विश्व आदिवासी दिवस

गर्वित मातृभूमि/जैजैपुर:- विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर बजे गाजे व सामाजिक परंपरागत गत रैली निकाल कर 9 अगस्त को जैजैपुर नगर भ्रमण कर विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया ।

छोटे लाल जगत जोकि ब्लॉक अध्यक्ष आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष के एवं जिला अध्यक्ष संतोष सिंह नेताम के अध्यक्षता में जैजैपुर सद्भावना भवन में संपन्न हुआ । जिसमें आदिवासी समाज के लोगों द्वारा बाजे गाजे के साथ रैली निकाला गया सद्भावना भवन से बस स्टैंड जैजैपुर तक रैली निकालकर समाज के लोगों ने आदिवासी आभूषण के साथ रैली में तरह-तरह की प्रदर्शन किया गया विश्व आदिवासी दिवस आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह घटना उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो मूलनिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं। यह पहली बार संयुक्त राष्ट्र की महासभा द्वारा दिसंबर 1994 में घोषित किया गया था, 1982 में मानव अधिकारों के संवर्धन और संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह की मूलनिवासी आबादी पर संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह की पहली बैठक का दिन।खासकर इसे भारत के आदिवासियो द्वारा धूम धाम स मनाया जाता है,जिसमे रास्तो में रैली निकाली और मंच में झामाझम कार्यक्रम मनाया गया है। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष संतोष सिंह नेताम, ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल जगत, युवा प्रभार जिलाध्यक्ष गोपी मरावी, महेंद्र सिदार, उत्तरी सिदार, मीडिया प्रभारी टिकेश्वर पोर्ते , राजकुमार सिदर, एवं आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *