December 23, 2024

कोरिया जिला मे भी ,कम वर्षा होने के कारण अकाल की स्थिति ,रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया ने मुख्यमंत्री से की मांग संपूर्ण जिला हो सुखा घोषित।

कोरिया जिला मे भी ,कम वर्षा होने के कारण अकाल की स्थिति ,रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया ने मुख्यमंत्री से की मांग संपूर्ण जिला हो सुखा घोषित।

श्री कांत कोरिया

गर्वित मातृभूमि/कोरिया:- बैकुंठपुर इस वर्ष बहुत ही कम बारिश नहीं होने के कारण सुखा अकाल की स्थिति बनी है, जिस पर प्रदेश सरकार ने कई जगह को सुखा घोषित किया गया है जिसमें जिला के सोनहत ब्लॉक को सुखा घोषित किया गया है और मुआवजा के तौर पर 9000 प्रति एकड़ के हिसाब से मिलेगा जो किसानों का मजाक उड़ाने के बराबर है। रेणुका सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत ने बताया कि किसान अन्नदाता सहकारी समिति से गोबर खाद,यूरिया,राखड और लोन लिए है। कम वर्षा के कारण किसान कर्ज तले दब रहेंगे। और लास्ट में गलत रास्ते में जा कर फांसी जैसे कदम उठा लेते है। ऐसे में 9000 रुपए से किसान कैसे अपना कर्ज से निकलेगा।
रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री से निवेदन किए है की कोरिया जिला के संपूर्ण क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए मुआवजा के रूप में 38000 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से देने की मांग की है।

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *