December 23, 2024

मवेशियों को पीकअप में भरकर बुचड़खाना ले जाने वाला 02 आरोपी को हसौद पुलिसः ने किया गिरफ्तार

मवेशियों को पीकअप में भरकर बुचड़खाना ले जाने वाला 02 आरोपी को हसौद पुलिसः ने किया गिरफ्तार

आरोपियो भेजा गया न्यायिक रिमांड में

आरोपियो के कब्जे से 13 नग मवेशी एवं परिवहन में प्रयुक्त पीकअप किया गया बरामद

गर्वित मातृभूमि/जांजगीर/हसौद:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी यादराम पटेल निवासी परसदा थाना हसौद द्वारा थाना हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मिलन चौंक चौक हसौद के पास समारू यादव उम्र 36 वर्ष निवासी छोटे गंतुली थाना कोसीर जिला रायगढ हा.मु. हसौद एवं प्रकाश उम्र 30 वर्ष निवासी घटमडवा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार द्वारा अपने पीकप क्रमांक सीजी 12 ए क्यु 6302 में कुल 13 नग मवेशी को ठुसाठूस क्रूरता पूर्वक बिना सुरक्षा व्यवस्था के बुचडखाना ले जाने की रिपोर्ट किया गया
जिस पर तत्काल हसौद स्टाफ मौके पर पहुँचकर समारू यादव उम्र 36 वर्ष निवासी छोटे गंतुली थाना कोसीर जिला रायगढ हा.मु. हसौद एवं प्रकाश सतनामी पिता मोतीराम उम्र 30 वर्ष सा. घटमडवा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 नग मवेशी एवं वाहन पीकप क्रमांक सीजी 12 ए क्यु 6302 को बरामद किया गया
जिस पर आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र0 122/22 धारा धारा 6, 10 छ0ग0 कृषक पषु संरक्षण अधि0 पंजीबद्व कर दोनों आरोपियों को दिनाँक 09.08.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाहिमे उप निरीक्षक योगेश पटेल, सउनि लखपति प्रधान, प्रधान आर0 पुरन लाल कैवर्त, आर0 मिरिश साहू, घनष्याम पांडेय, मनोज कोशले, जयप्रकाश गबेल एवं शिवगोपाल रात्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र0 122/22 धारा धारा 6, 10 छ0ग0 कृषक पषु संरक्षण अधि0 पंजीबद्व

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *