शिक्षकों ने छात्रों के हितार्थ के लिए किए अतिरिक्त कक्षाएं शुरू
शिक्षकों ने छात्रों के हितार्थ के लिए किए अतिरिक्त कक्षाएं शुरू
शाम 4 बजे से 5 बजे तक ले रहे अतिरिक्त कक्षाएं
गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- विगत दिनों शिक्षकों की हड़ताल अवधि 25 से 29 जुलाई तक अवकाश में रहने के कारण अध्यापन कार्य की क्षतिहुई है एवं बच्चों के हितार्थ क्षतिपूर्ति हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय ने जिले के सभी संस्था प्रमुखों, शिक्षकों से अपील गई थी। अतिरिक्त समय व अवकाश के दिनों में भी कक्षाएं संचालित कर अध्ययन अध्यापन की क्षतिपूर्ति हेतु शिक्षकों द्वारा 4 बजे से 5 बजे तक अध्यापन कार्य कर अधूरे कोर्स को पूर्ण कराया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री वी. के. रॉय ने बताया कि केतका, तिवरागुड़ी, डीडरी, श्याम नगर, कल्याणपुर, दंडकरवां सहित अन्य स्कूलों में छात्रों के हितार्थ शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त कक्षा लगाकर कोर्स पूर्ण किया जा रहा है।