राजपुर, मंडी प्रांगण 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी मे आज राजपुर थाना में बैठक संपन्न
राजपुर, मंडी प्रांगण 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी मे आज राजपुर थाना में बैठक संपन्न
जिला ब्यूरो कृष्ण नाथ टोप्पो बलरामपुर
गर्वित मातृभूमि/बलरामपुर:- जिले राजपुर के मंडी प्रांगण 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस और मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर तहसीलदार राजपुर की अध्यक्षता एवम थाना प्रभारी राजपुर की उपस्थिति में राजपुर थाने में शान्ति समिति बैठक लिया गया जिसमे त्योहार सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाने, किसी भी बहकावे मे न आकर यातायात के नियमो का पालन, रैली के दौरान किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस नही पहुंचाने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी गई।
उपस्थित गणमान्य नागरिक द्वारा प्रशासन को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में राजपुर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी श्री लाल साय मिंज, श्री विजय खुसरो, श्री शिव शांडिल श्री पारसनाथ आयाम, बैठक में अधिक जनसंख्या में उपस्थित रहे।