भैयाथान आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में आदिवासी दिवस पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
भैयाथान आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में आदिवासी दिवस पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
*गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर/भैयाथान* आज आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय भैयाथान में आदिवासी दिवस के पूर्व ही कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसमें खेल कूद का कार्यक्रम रस्सा कशी, खो खो, कबड्डी बच्चो से खेलवाया गया,बच्चो के द्वारा भाषण एवम गीत भी प्रस्तुत किया गया छात्र/छात्राओ हौसला बढ़ाने के लिए सभी लोग तालियां बजा कर लोग मनोबल को बढ़ाने में सहायक थे
*प्राचार्य सुखेंद्र सिंह चौहान का कहना था आदिवासी दिवस एवं मोहर्रम का त्यौहार 9 अगस्त एक ही दिन होने के कारण हम लोगों ने आदिवासी दिवस पूर्व में ही मना रहे हैं*
इस विद्यालय में माध्यमिक शाला के नेहा जयसवाल , प्राथमिक शाला की शिवानी बंसल सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी ज्योति शर्मा, पूनम गुप्ता ,नेहलता गुप्ता, पार्वती गुप्ता, पूर्णिमा यादव, अमरीन, दीप्ति बेरा, अनु सोनी, आदित्य रजवाड़े, अमरप्रीत नोत्रा, पूजा गिरी, मेघा सिंह, स्मृति सिंह, अभिषेक पांडेय, आशा प्रसाद रजक, हितेश मींज, आदित्य राजवाड़े एवं समस्त आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की शिक्षक गण इस कार्यक्रम में सम्मिलित है