कोरवापारा लब्जी के आंगनबाड़ी केंद्र के अहाता में आई दरार, बड़ी घटना होने की संभावना
कोरवापारा लब्जी के आंगनबाड़ी केंद्र के अहाता में आई दरार, बड़ी घटना होने की संभावना
(राजेश प्रसाद गुप्ता)
गर्वित मातृभूमि/अंबिकापुर/लखनपुर:- विकासखंड के दूर अंचल वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत लब्जी के कोरवा पारा के आंगनबाड़ी भवन का अहाता में दरार आने से आंगनबाड़ी में आने वाले नौनिहालों के लिए मुसीबत बनी है जिसकी जानकारी संबंधित विभाग को होने के पश्चात भी आज पर्यंत उस ओर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जाना विभाग की भारी लापरवाही की ओर इंगित करता है तथा वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि जो दरार जो आया है यदि उसका जल्द मरम्मत नहीं कराया गया तो आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले नौनिहालों के साथ अप्रिय घटना होने की संभावना बनी हुई है|