December 23, 2024

ग्राहक अपने अधिकारों का जागरूक होकर करें उपयोग. घनश्याम सिंह चंद्रवंशी

ग्राहक अपने अधिकारों का जागरूक होकर करें उपयोग. घनश्याम सिंह चंद्रवंशी

गर्वित मातृभूमि/ शिवपुरी:- शिवपुरी जिले के मातोश्री मैरिज गार्डन में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया
इस दौरान मुख्य रूप से मध्य क्षेत्र के सह संगठन मंत्री घनश्याम चंद्रवंशी उपस्थित रहे घनश्याम चंद्रवंशी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को यह बताया गया कि यदि ग्राहक अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं होगा तो उसका शोषण होता रहेगा यदि ग्राहक को शोषण से बचना है तो ग्राहक को अपने अधिकारों की जानकारी रखनी पड़ेगी, वर्तमान अर्थव्यवस्था ग्राहक केंद्रित है और भारत विश्व का सबसे बड़ा बाजार है पूरी दुनिया की नजर भारत के ग्राहकों पर है तो भारतीय ग्राहकों का यह दायित्व बन जाता है कि वह हमेशा जागरूक रहें ग्राहक पंचायत संपूर्ण भारत में ग्राहक जागरूकता के लिए विशेष रूप से कार्य कर रही है, ग्राहक PG पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर समस्या का समाधान पा सकता है, यदि किसी व्यक्ति के खाते से फ्रॉड करके कोई रुपए निकाल लेता है तो वह तत्काल 1930 पर अपनी कंप्लेंट दर्ज करा सकता है आदि महत्वपूर्ण जानकारी घनश्याम चंद्रवंशी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को दी गई, वही संगठन की स्थापना कब हुई संगठन का कार्य क्या है संगठन का उद्देश्य क्या है यह सभी जानकारी कार्यक्रम में उपस्थित मध्य भारत प्रांत सचिव लोकेंद्र मिश्रा द्वारा प्रदान की गई

इस दौरान राजेश गोयल विभाग (सह कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजेंद्र जैन( प्रांतीय उपाध्यक्ष एकल अभियान) श्रीमती अर्चना गुप्ता,वीरेंद्र रावत, शिवपुरी जिला अध्यक्ष जितेंद्र रघुवंशी,प्रवीण गोयल,संजीवजैन ,कपिल शर्मा,हेमन्त रावत,राजू यादव ,के.सी. गुप्ता,राजेश गोयल अखिलेश शर्मा,प्रशांत शर्मा,आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *