December 23, 2024

यातायात नियमों का पालन कर ड्राइविंग करें ई-रिक्शा संचालक- एएसपी

यातायात नियमों का पालन कर ड्राइविंग करें ई-रिक्शा संचालक- एएसपी

नियम का पालन न करने वाले संचालकों पर होगी कार्यवाही

गर्वित मातृभूमि/उत्तर प्रदेश/उरई:- शहर के ई-रिक्शा चालक अपनी समस्याओं को लेकर कई बार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से अपनी समस्याएं लिखित व मौखिक रूप से बता चुके थे। जिसके चलते शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी के निर्देश पर शहर के ई-रिक्शा चालकों की बैठक बुलाई गई। बैठक में एएसपी ने समस्याएं सुनकर नियमों का निर्धारण किया।शहर के ई-रिक्शा चालकों ने पिछले माह में कई बार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि शहर के चौराहों पर सवारियों को उतारते व बैठाते समय पुलिसकर्मी उनके साथ अभद्रता करते है। कई बार शिकायत करने पर एसपी रविकुमार ने शहर के सभी ई-रिक्शा चालकों को बुलाकर पुलिस लाइन सभागार में बैठक ली। एएसपी असीम चौधरी ने समस्याएं सुनकर नियमों का निर्धारण किया। उन्होंने ई रिक्शा चालकों से कहा कि सड़क के किनारे अपना रिक्शा खड़ाकर सवारी उतारे व बैठाए।रिक्शा चालक एंबूलेंस व स्कूली वाहनों को तुरंत पास दे।नो इंट्री का समय 9 बजे से 3 बजे तक व शाम को 5 बजे से 8 बजे तक रहेगा। नो इंट्री रुट शहीद भगत सिंह चौराहे से इलाहाबाद बैंक,मौनी मंदिर से घंटाघर तक, डीवीसी से घंटाघर तक रहेगा। सभी चालक रिक्शे के दाहिने ओर से सवारी नहीं उतारेगें। दाहिनी ओर एंगल व रस्सी लगाए।ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कापी,आधार कार्ड की फोटो कापी साथ में रखे। रिक्शा चालकों का रूट निर्धारण होने के बाद सभी अपनी रुट संख्या पर ही चले।यातायात नियमों का पालन करे। चौराहों से 50 मीटर की दूरी पर सवारी बैठाए।भारी सामान रिक्शे पर न ढोए।इस दौरान आरटीओ परिवहन उमेश कुमार, यातायात प्रभारी संजय कुमार ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष अजय कुमार के अलावा सैकड़ो ई रिक्शा चालक मौजूद रहे।

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *