अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
गर्वित मातृभूमि/उत्तर प्रदेश/उरई:- अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 स्वयंप्रभा दुबे ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर चल रही मुहिम घर-घर तिरंगा अभियान में आज संगठन के द्वारा जिला महासचिव जया धीरेन्द्र श्रीवास्तव के आवास मणीन्द्रआलय उरई में तिरंगा लगाकर राष्ट्र के प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित की । उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा हमारी आन बान शान है और हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज पर गर्व है । उन्होंने कहा हमारा संगठन सदैव ही मानव हित में समाज हित में एवं राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रतिवद्ध है एवं शासन के प्रत्येक कार्य मे सहयोग के लिए तैयार है । सभी ने वंदे मातरम के नारे लगाकर एवं जय हिंद जय भारत से माहौल गूंज उठा । सभी पदाधिकारियों ने समर्पित भाव से अपने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान अर्पित किया । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयनारायण चंसौलिया ने कहा कि हर व्यक्ति को ध्वज का सम्मान करना चाहिए राष्ट्र का गौरव है हमारा तिरंगा इसलिए इस गौरव को हमेशा बनाए रखें । सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से अपना सम्मान प्रकट किया ।जिसमे डॉ0 विकास चतुर्वेदी, सुधीर प्रकाश, विनय गुप्ता, वैभव दुबे, जावेद अंसारी, डॉ वर्षा, चंचल मिश्रा, प्रीति गुप्ता, नम्रता तिवारी दीक्षित, संगीता गौर, दीपमाला, पुष्पांजलि, आशीष तिवारी, रत्नेश, सुशील राजपूत, अमृतलाल, प्रीति यादव, रंजना गुर्जर, संतोषी, डॉ0 पूनम, निशी अग्रवाल, मुक्ति चतुर्वेदी, रोली श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।अंत मे धीरेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।