वृक्षारोपण महाभियान के तहत ग्राम पंचायत नवागांव (टे) में कार्यक्रम आयोजित
वृक्षारोपण महाभियान के तहत ग्राम पंचायत नवागांव (टे) में कार्यक्रम आयोजित
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लगाएं पौधे
जिले को और अधिक हराभरा बनाने का दिया संदेश
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- जिले को और अधिक हराभरा बनाने तथा वर्तमान समय में वायु प्रदूषण से मुक्ति व पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर जीवित रखने के उद्देश्य से शासन के मंशानुरूप वृक्षारोपण महाभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज मुंगेली विकासखंड के ग्राम पंचायत नवागांव (टे) में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मनरेगा के तहत स्वीकृत ब्लॉक वृक्षारोपण कार्य प्रारंभ कर पौधे लगवाए गए तथा प्राथमिक शाला परिसर में पौधे रोपित किये गए। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार , जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व अन्य अधिकारीगण और ग्रामवासियो ने विभिन्न प्रजाति के फलदार और औषधीय महत्व के पौधे रोपे तथा जिले को और अधिक हराभरा बनाने का संदेश दिया।