December 23, 2024

8 को निकलेगी तखतपुर नगर में भव्य श्री रामनाम सप्ताह संकीर्तन यात्रा

8 को निकलेगी तखतपुर नगर में भव्य श्री रामनाम सप्ताह संकीर्तन यात्रा

गर्वित मातृभूमि/तखतपुर:- के प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड राम नाम सप्ताह का आयोजन रखा गया है जिसमें कार्यक्रम एक अगस्त से चालू हुआ है भजन यात्रा में नगर के श्री राम जानकी छोटे मंदिर में प्रतिदिन सुबह-शाम 24 घंटा राम नाम जाप संकीर्तन यात्रा चलती है जिसमें तखतपुर के विभिन्न मोहल्लों से महिला मंडली सुबह से शाम तक भजन करती है शाम के बाद गांव गांव से आने वाले भजन मंडली अपना भजन प्रस्तुति देते हैं कार्यक्रम समापन के रूप में 8 अगस्त को भव्य शोभायात्रा के साथ निकाली जाएगी जिसमें कई जिलों से भजन मंडली आकर झांसी के साथ संकीर्तन यात्रा भव्य रुप से रैली निकलेगी जिसमें बड़ी संख्या में नगर के लोग कार्यक्रम को देखने के लिए उपस्थित होंगे जगह-जगह होगा स्वागत व्यापारी व सामाजिक संगठनों के द्वारा गेट बनाकर किया जा रहा है स्वागत कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 7100 रुपये स्व.सुखनंदन सिंह स्मृति में द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपये शिव शिवहरे तृतीय पुरस्कार 3100 प्रमोद सोनी चतुरथ पुरस्कार 2100 स्व विनोद पाण्डेय स्मृति में किया जा रहा है साथ ही जितने भी भजन मंडली टीम आएंगे सभी टीम को नगर के विभिन्न सम्मानित जनों के द्वारा 1100 पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही भगवान श्री रामचंद्र जी की छाया चित्र कार्यक्रम में सभी नगर के सम्मानीय जन उपस्थित होंगे जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह अध्यक्षता पुन्नूलाल मोहले विधायक मुंगेली विशिष्ट अतिथि श्रीमती हर्षिता पाण्डेय महिला आयोग पूर्व अध्यक्ष , पुष्पा मुन्ना श्रीवास नगर पालिका अध्यक्ष समस्त पार्षद गढ़ नगरपालिका तखतपुर उपस्थित होंगे कार्यक्रम को संपन्न करने में लगे हुए हैं कार्यक्रम के संरक्षक लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता जनक ताम्रकार अध्यक्ष रोहन सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर शिवनारायण शिवहरे कोषाध्यक्ष सालिक सोनी शैलेंद्र प्रधान कोमल सिंह ठाकुर रामनारायण पाठक गोकुल गुप्ता कमल गुप्ता अशोक गुप्ता जुगल किशोर पाण्डेय विवेक पाण्डेय मनीष सोनी दिलीप तोलानी किशन पाण्डेय मुकेश ताम्रकार प्रमोद सोनी अजय यादव लोहार सिंह ठाकुर संजय निर्मलकर बागेश्वर ठाकुर रोशन ठाकुर हरीश ठाकुर केसर ठाकुर जीतू ठाकुर शिवम ठाकुर महेंद्र पांडे महेश ठाकुर अनुराग गुप्ता राम गुप्ता ओमकार सोनी बसंत सोनी अंकित पंडित कान्हा पाठक राकेश तिलक देवांगन डाकेश कश्यप भागवत साहू जय ठाकुर बड़ी संख्या में सभी राम भक्तों उपस्थित रहे और सभी तैयारी में जुटे हुए हैं

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *