हजारों बहनों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाएंगे किसान नेता, समारोह आज
हजारों बहनों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाएंगे किसान नेता, समारोह आज
जिला ब्यूरो बिनोद कुमार
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा)- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किसान नेता योगेश तिवारी ग्राम नेवनारा में चंडी माता मंदिर में विधानसभा क्षेत्र की बहनों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाएंगे । इसके लिए उनके समर्थक तैयारियों में जुटे हुए हैं । उल्लेखनीय है कि किसान नेता हर साल विधानसभा क्षेत्र की हजारों बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाते हैं । जहां बहने उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर लंबी और सेहतमंद आयु, सुख-समृद्धि, धन, वैभव की कामना करती हैं। इस दौरान किसान नेता बहनों का आशीर्वाद लेने के साथ उन्हें उपहार भेंट करते हैं । कार्यक्रम दिनांक 7 अगस्त दोपहर 2.30 बजे से शाम 7 बजे तक बेमेतरा विधानसभा के ग्राम नेवनारा कुलदेवी चंडी मंदिर प्रांगण में होगा ।