जांजगीर मुख्यालय में स्थित जिला चिकित्सालय …इस बार भी टॉप टू में अपना स्थान पर…
गर्वित मातृभूमि जांजगीर चांपा = जांजगीर मुख्यालय में स्थित जिला चिकित्सालय इस बार भी टॉप टू में अपना स्थान नही बना सका . प्रदेश में कायाकल्प अवार्ड के लिए विजेता अस्पतालो की सूची जारी कर दी गई है . इस बार भी जांजगीर जिले का कोई भी अस्पताल विजेता या उप विजेता का पुरस्कार अपने नाम नही कर पाया . जिले की बात करे तो जिला चिकित्सालय ने 82.84 प्रतिशत अंक ही हासिल कर पाया.मालूम हो कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अस्पताल को 50 लाख रुपए दिए जाते हैं और दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले अस्पताल को 25 लाख रुपए दिया जाता है. परंतु यहां तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इस दौड़ से ही बाहर रह गए . बेहतर भवन के साथ साथ अन्य कई सुविधाओं के अभाव के कारण कायाकल्प की दौड़ में भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं. प्रदेश के 12 जिला अस्पतालो में सर्वाधिक अंक 87.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बीजापुर जिला अस्पताल ने पहला स्थान प्राप्त किया है.डॉक्टर आरके सिंह सीएमएचओ ने बताया कि पंतोरा सीएचपी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है . बता दें कि इस दौड़ में प्रदेश के पीएचसी 178 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शासित हुए थे