सूरजपुर से 15कि.दूरियों पर गंगोटी में भूकंप के झटके से स्कूल के दीवारें हुई क्रेक
सूरजपुर से 15कि.दूरियों पर गंगोटी में भूकंप के झटके से स्कूल के दीवारें हुई क्रेक
संभाग हेड मिथलेश ठाकुर
गर्वित मातृभूमि /सरगुजा/ सूरजपुर/भैयाथान:- सूरजपुर जिला सहित भैयाथान ब्लॉक में आज 11.56 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।दहशत की वजह से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।वही किसी भी तरह की जान-माल की कोई भी नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं आई है।वही कलेक्टर इफ्त आरा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय ने भूकंप के झटके महसूस होने के बाद सभी स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जिले के समस्त शासकीय व निजी स्कूलों में छुट्टी दे दिया गया है।वही भूकंप का केंद्र सूरजपुर से 15 किमी आसपास भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई है।वही ग्राम गंगौटी के हाई स्कूल के दीवालरो पर दरारे भी देखने को मीली ।