भटगांव तहसील, मानी एवं उमेश्वरपुर को मिला उप तहसील का दर्जा प्रशासनिक कार्यों में आएगी प्रगति
भटगांव तहसील, मानी एवं उमेश्वरपुर को मिला उप तहसील का दर्जा
प्रशासनिक कार्यों में आएगी प्रगति
गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- प्रशासनिक कसावट एवं कार्य सुविधा की दृष्टि से जनहित में छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता 1959 क्रमांक 20,1959 की धारा 13 की उपधारा तीन द्वारा राज्य सरकार को प्रदत्त शक्तियों के अनुमोदन की प्रत्याशा में अनुविभाग भैयाथान अंतर्गत नवीन तहसील भटगांव, अनु विभाग रामानुज नगर अंतर्गत नवीन उप तहसील उमेश्वर पुर एवं सूरजपुर अनुभाग अंतर्गत नवीन उप तहसील मानी को सृजित किया गया है जिससे प्रशासनिक कार्यों में कसावट आएगी तथा दूरदराज से आने वाले जरूरतमंद लोगों को समय अवधि में प्रकरण का निराकरण हो पाएगा।