विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक
विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक
गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग नया रायपुर के निर्देशानुसार 1 से 7 अगस्त 2022 तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्तनपान को बढ़ावा देना तथा शिशुओं एवं बच्चों के रूग्णता की दर कुपोषण, शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। विश्व स्तनपान सप्ताह हेतु वर्ष 2022 का थीम स्टेप अप फॉर ब्रेस्टफीडिंग एजुकेशन एंड सपोर्ट है। वर्ष 2015-16 के मुकाबले वर्ष 2020-21 में अर्ली इनिटेशन ऑफ ऑफ ब्रेस्टफीडिंग दर में गिरावट आई है जिसे बढ़ाने हेतु टैगलाईन ये मौका छूटे ना अंतर्गत अभियान चलाया जायेगा। इस आयोजित सप्ताह में विकास खण्ड स्तर पर कार्यशाला, प्रदर्शनी, फिल्म, परिचर्चा इत्यादि उपक्रमों का आयोजन किया जावेगा। विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत प्रश्नोत्तरी एवं प्रतियोगिता- पंचायत , केन्द्र स्तर पर छोटे समूहों में प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम में सीमित संख्या में प्रतिभागियों को सामाजिक दूरी, मास्क एवं स्वच्छता के साथ उपस्थित किया जाना है।
कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार 1 अगस्त को जिले के सभी आंगबनाड़ी केन्द्रों में नारा लेखन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिले के सभी विकासखण्डो से लगभग 5500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आगामी 1 सप्ताह तक विभिन्न प्रकार के वृहद कार्यक्रमों का आयोजन विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत् किया जाना है।