December 23, 2024

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – कलेक्टर

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – कलेक्टर

कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर नायब तहसीलदार श्री महेश्वर उईके को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय लोरमी का आकस्मिक निरीक्षण

गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- कलेक्टर श्री राहुल देव ने कल शाम तहसील कार्यालय लोरमी का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यलय में सीमांकन, बटांकन, नामांतरण, फौती, त्रुटि सुधार, खाता विभाजन, आय, जाति, रिकॉर्ड दुरूस्ती आदि के लंबित प्रकरणों का बारीकी से अवलोकन किया और समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। वहीं कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर नायब तहसीलदार श्री महेश्वर उईके को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कानूनगो शाखा, नायब नजीर शाखा, न्यायालय तहसीलदार शाखा आदि का निरीक्षण किया और लंबित केस प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालय आते है। ऐसे में उनकी समस्याओं का संवेदनशीलता से निराकरण करना सभी राजस्व अधिकारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। इससे आमजनों में शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा होता है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए बार-बार कार्यालय का चक्कर काटना न पड़े। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को ग्रामों में शिविर लगाकर राजस्व प्रकरणों के निराकरण करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगर पंचायत लोरमी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कृष्ण कुंज के लिए जगह चिन्हांकित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृष्ण कुंज में कदम, पीपल, बरगद सहित अन्य सांस्कृतिक महत्व के जीवन उपयोगी पौधांे का रोपण किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम लोरमी श्रीमति मेनका प्रधान, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री सवीना अनंत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

पत्रकार बिनोद कुमार

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *