भथरी शासकीय हाई स्कूल में प्राचार्य नशे के धूत में आता है स्कूल
भथरी शासकीय हाई स्कूल में प्राचार्य नशे के धूत में आता है स्कूल
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- चल जाबो पढेबर जिनगी ल गढेबर, बच्चों को तो सिखाया जाता है पर बच्चे कैसे जीनगी गढ़ेगे जहाँ के मुखिया प्रभारी प्रचार्य,संकुल प्रभारी होते हुए भी जिम्मेदारी से परे नशे के धूत में स्कूल जाता हो, एक तरफ शिक्षक टीए डीए के लिए हड़ताल पर रहे तो स्कूल का पढ़ाई ठप रहा पर बहुतेरे स्कूल ऐसे भी है केवल शिक्षक कुर्सी तोड़ने स्कूल जाता है,फिर वापस आ जाता है हद तब होता है जब भथरी हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जीवन लाल जायसवाल जैसे शिक्षक गुरु के नाम को बदनाम करता है
स्कूली बच्ची में बढ़ा आक्रोश प्राचार्य कक्ष का किया घेराव
प्रभारी प्राचार्य जीवन लाल जायसवाल आये दिन स्कूल से गायब रहता है, जब भी स्कूल जाता है शराब के नशे में धुत होकर स्कूल जाता है,स्कूली बच्चों ने बताया कि प्रभारी प्रचार्य नशे में स्कूल आते है, पढ़ाई ठप्प पड़ा हुआ है, साथ ही स्कूल की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नही देते है, स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि स्कूल की पढ़ाई चरमरा गया है,प्राचार्य इंग्लिश का लेक्चरर है पर आज तक कुछ भी पढ़ाई नही कराया है जिनके कारण छात्रों में रोष भरा हुआ है,
छात्रों ने मांगा प्राचार्य से लिखित में जवाब
बहुत दिनों के बाद प्राचार्य जब स्कूल पहुँचा तो नशे के धूत में कार्यलय में पड़ा रहा,जब स्कूली छात्रों के समूह ने प्राचार्य कक्ष में पहुँचे तब प्राचार्य नींद से जागा स्कूली छात्रों ने रोज स्कूल आने व शराब नही पीने को लेकर लिखित में प्राचार्य से मांगे जाने पर बच्चों के पास गोलोमोल बातें बनाकर चलते कर दिया,पर स्कूली छात्रों ने लगातार देर समय तक चिल्लाते रहे ,
शासकीय हाई स्कूल भथरी के प्रभारी प्राचार्य नशे की हालत में स्कूल जाने की बात सामने आई है इस विषय पर जांच कराया जाएगा यदि जांच में सही पाया जाता है तो उचित कार्यवाही किया जम जायेगा
प्रतिभा मंडलोई
विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली