December 23, 2024

विकास खण्ड स्तरीय रस्सा कस्सी प्रतियोगिता पुरगाव स्कूल में सम्पन्न

लोकेशन – बिलाईगढ़
जिला ब्यूरो – वेदप्रकाश विश्वकर्मा

विकास खण्ड स्तरीय रस्सा कस्सी प्रतियोगिता पुरगाव स्कूल में सम्पन्न

सुजीत जायसवाल ने बढ़ाया स्कूली खिलाडियों का उत्साह

गर्वित मातृभूमि /बिलाईगढ़/पुरगाव में विकास खण्ड स्तरीय रस्सा कस्सी प्रतियोगिता शा उ मा विद्यालय पुरगांव में सम्पन्न हुआ ।जिसके मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत पुरगाव सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना , अध्यक्षता सुजीत कुमार जायसवाल शाला विकास समीती अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि उपसरपंच संतोष साहू , युवा नेता शिवेन्द्र डडसेना प्राचार्य एस एस सबर रहे । प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती माता के छाया चित्र पर माल्यर्पण व दीपप्रज्वलन कर किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच शुकवारा सीताराम डड़सेना ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए खेल में हमेशा हार जीत लगा रहता है ,जितने पर अति उत्साहित नहीं होना चाहिए और हारने पर हिम्मत नही हारना चाहिए जो हारा है वह लगातार मेहनत करता रहेगा तो निश्चित रूप से एक दिन जीत निश्चित है।कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे शाला विकास समिति अध्यक्ष सुजीत जायसवाल ने कहा कि आज सौभाग्य की बात है कि विकासखण्ड स्तरीय खेल का आयोजन हमारे विद्यालय में हो रहा है निश्चित रूप से आने वाले समय इसका पूर्ण लाभ हमारे खिलाडीयो को मिलेगा।और आगे उन्होंने कहा की सभी बच्चों को और आगे जाकर अपनी माता पिता व गुरुजानो एवं स्कूल का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया और उन्हों ने कहा कि कोई भी अगर जरूरत हो तो हर संभव मैं मदद करने के लिए आप लोगो का हमेशा साथ हूं, आज यह बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । इसने विकास खण्ड से अनेक स्कूल इस प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन किया जिसमें 17 वर्ष बालक व बालिका वर्ग और 19 वर्ष बालक व बालिका वर्ग ने हिस्सा लिया जिसमें 17 वर्ष बालक वर्ग में शा उ मा वि बेलटिकरी उपविजेता व 17 व 19 वर्ष बालिका व बालक वर्ग शा उ मा वि पुरगांव विजेता रही इस प्रतियोगिता में पुरगांव स्ताफ व स्कूल के छात्र छात्राओ का भरपूर सहयोग रहा साथ विकास खण्ड खेल अधिकारी मींझ , international खिलाडी अंत राम व प्रधान सर खेल प्रभारी और प्रो कैवर्त्य शहीद वीर नारायण शा महाविद्यालय बिलाईगढ़ उपस्थित थे l कार्यक्रम में विशेष रूप स्कूल के शिक्षक स्टाफ व छात्र छात्राएं सहीत बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *