क्षेत्र में खुलेआम देबेची जा रही है अवैध महुआ शराब
लोकेशन – बिलाईगढ़
जिला ब्यूरो – वेदप्रकाश विश्वकर्मा
क्षेत्र में खुलेआम देबेची जा रही है अवैध महुआ शराब
गिधौरी पुलिस शराब के ऊपर है मेहरबान
गर्वित मातृभूमि/बिलाईगढ़/ गिधौरी- थाना की अंतर्गत गांव में अवैध शराब की बिक्री का कारोबार नहीं थम रहा है।यही नहीं अवैध शराब परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाली पुलिस अवैध शराब बनाकर बेचने वाले पर मेहरबान है। गिधौरी थाना क्षेत्र में रोजाना नए-नए शराब कोचियो बाइक से एक गांव से दूसरे गांव शराब छोड़ कर आ रहे हैं।धड़ल्ले से गिधौरी थाना के पीछे आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री रफ्तार पकड़े हुए हैं। आबकारी व पुलिस विभाग की तरफ से कभी-कभी कार्यवाही कर खानापूर्ति किया जा रहा है। अवैध शराब बेचने से लेकर शराब कोचियो को खुली छूट दे रखी है। गिधौरी सहित गांव के गली मोहल्ले होटलों ढाबा में खुले आम शराब बेचने का सिलसिला लगातार जारी है।
वहां शराब के पाउच बनाकर बेचा जा रहा है।नशा के बढ़ते कारोबार को देखते हुए सस्ते में शराब मिलने के चक्कर में लोग बेधड़क शराब पीकर आम जनों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं ।वही क्षेत्र के गिधौरी घटमड़वा,कुम्हारी, बलौदा, नवीन अमलीडीह ,टुण्ड्रा, भैसामुड़ा,मोहतरा, नरधा गिधौरी थाना के पीछे शराब की बिक्री जोरों पर हो रही है।जिसकी शिकायत कई बार थाना प्रभारी गिधौरी व जिले के उच्च अधिकारियों से की गई है। अब देखते हैं खबर लगने के बाद उच्च अधिकारी गिधौरी थाना प्रभारी क्या कार्यवाही करते हैं।