December 23, 2024

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ का संगठन चुनाव अभी फाइनल नहीं इंदु भूषण पड़वार

लोकेशन – बिलाईगढ़
जिला ब्यूरो – वेदप्रकाश विश्वकर्मा

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ का संगठन चुनाव अभी फाइनल नहीं इंदु भूषण पड़वार

गर्वित मातृभूमि /बिलाईगढ़/प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर दिनांक 14 /07/2022 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ में संगठन चुनाव को लेकर बैठक रखा गया जिसमें बिलाईगढ़ ब्लॉक में संगठन चुनाव कराने हेतु नियुक्त बी आर ओ आलोक नायक का नुयक्ति हुआ था वही क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जी एवं क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता की उपस्थिति में पुनः पुराने संगठन कार्यकारिणी को यथावत रखते हुए भागवत साहू को अध्यक्ष बनाने हेतु प्रस्ताव रखा गया जिसका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संतोष साहू, पूनीराम चौहान महामंत्री, सुनील आदित्य संयुक्त सचिव युवा कांग्रेस बलोदा बाजार कांग्रेस कार्यकर्ता ओमप्रकाश विश्वकर्मा वीरेंद्र श्रीवास्तव आदि ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि भागवत साहू अध्यक्ष ने अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में एक बार भी पदाधिकारियों का बैठक नहीं रखा और ना ही किसी का पूछ परख किया वही ब्लाक कांग्रेस बिलाईगढ़ के किसी पदाधिकारियों कभी साथ मे नही ले जाना और अकेला चलो की नीति पर अपनी मनमानी करते रहे है जिससे संगठन कमजोर हुआ है 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ में जमीनी कर्मठ जो सबको लेकर चल सके ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने हेतु चुनाव आवश्यक है उक्त बातों को लेकर क्षेत्र के कांग्रेसियों ने बिलाईगढ़ ब्लॉक संगठन चुनाव के लिए नियुक्त बीआरओ आलोक नायक जी के गृह निवास झड़प में मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराएं चर्चा के बाद बीआरओ आलोक नायक ने बताया कि अभी अध्यक्ष चुनाव संपन्न नहीं हुआ है अभी आपके ब्लॉक से एक नाम पर प्रस्ताव हुआ है फाइनल लिस्ट हाईकमान द्वारा जारी किया जाएगा कोई भी व्यक्ति आपके क्षेत्र से अध्यक्ष पद के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो 23 /07/ 2022 तक आवेदन दे सकते हैं जितने भी आवेदन आएंगे उन आवेदन पर जिला बलौदा बाजार या बिलाईगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में संगठन चुनाव को लेकर एक और बैठक रखा जाएगा जिसमें विचार विमर्श कर किसी एक नाम को अध्यक्ष के लिए फाइनल किया जाएगा ,उक्त चर्च के बाद बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेसी परिवार के वरिष्ठ कांग्रेसी इंदु भूषण पड़वार ने अपने बायोडाटा सहित अध्यक्ष पद के लिए बीआरओ आलोक नायक जी को अपना आवेदन दिया इंदु भूषण पड़वार के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ से अध्यक्ष हेतु आवेदन देने पर क्षेत्र के कांग्रेसियों ने मुख्य रूप से संतोष साहू उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ,मुनीराम चौहान महामंत्री , सुनील आदित्य संयुक्त सचिव युवा कांग्रेस बलौदाबाजार ,वरिष्ठ कांग्रेसी मनटोरी बाई साहू, कोमल साहू , अमित साहू रुपेश ,देवेंद्र साहू, हेमंत साहू, ओम प्रकाश विश्वकर्मा , वेद प्रकाश विश्वकर्मा,सुमित अग्रवाल महेंद्र साहू, भरत साहू रामनारायण रात्रे , पीलू साहू, सम्मे लाल साहू , वीरेंद्रश्रीवास्तव ,नमनचौहान संजय ,केशव साहू, रंजीत कर्ष,राहुल कुमार, इंद्रकर्ष ,दीपक कुमार ,लोकेश साहू, रितेश साहू, संजय कर्ष, विजय कर्ष ,अनिल हेमंत साहू,अमित साहू सुनील साहू ,वीरेंद्र , सहित क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *