छत्तीसगढ़ी आदिवासी फोक साॅंग का शूटिंग
छत्तीसगढ़ी आदिवासी फोक साॅंग का शूटिंग
युवा पत्रकार महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा :- आज दिनांक 23/07/22 को ग्राम मुर्रा में प्रसिद्ध गीतकार राजेश सरियाम बैतूल मध्यप्रदेश के आदीवासी छत्तीसगढ़ी फोक गीत (बोल- मेरी सुबह से बकरी गुम हो गई मेरा बकरा भाय भाय हो गया) में मुख्य रोल लक्की निषाद, कविता साहू, उभरते कोरिग्राफर ओम विश्वकर्मा , व कलाकार साथी मणीशंकर दिवाकर, सेलाराम पाल,विनोद कुमार वर्मा, सोनू वर्मा, सोनू निषाद, माखन गायकवाड़, रोशन नवरंग, निर्माता निर्देशक स्मिता लोखण्डे रायपुर, साथी पी. वी. राउत, सहयोगी साथी पूजा ध्रुव, चैती विश्वकर्मा,कालीचरण निषाद का विशेष सहयोग साथ में
वीडियो शूटिंग देखने ग्रामीणों का बहुत भीड़ भाड़ लगा रहा वही लोगों को आनंदमय व उत्साहित दिखे एल्बम का ग्राम मुर्रा में अलग अलग जगह , मुख्य
राष्ट्रीय मार्ग नांदघाट में फिल्मांकन किया गया शार्ट दृश्य लिया गया
व अंत में सभी साथी कलाकार ग्रुपिंग फोटो खिचवायें और साथ ही साथ यह एलबम बहुत ही चर्चित एवं लोकप्रिय हो ऐसी सभी साथियों ने शुभकामनाएं और यह एलबम सप्ताह भर के आसपास यू ट्यूब चैनल आदीवासी फोक स्टूडियो
में आ जायेगा जिसे भरपूर आनंद ले सकते हैं उक्त जानकारी मणीशंकर दिवाकर बेमेतरा ने दी ।