December 23, 2024

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा लगातार 08 घंटे तक किया गया थाना बलरामपुर का वार्षिक निरीक्षण, दस्तावेजो को अद्यतन नहीं पाए जाने पर थाना प्रभारी को लगाई गई कड़ी फटकार, अत्यधिक पुराने लंबित प्रकरणों के निकाल, आरोपियों की गिफ्तारी हेतु दी गई समय सीमा।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा लगातार 08 घंटे तक किया गया थाना बलरामपुर का वार्षिक निरीक्षण, दस्तावेजो को अद्यतन नहीं पाए जाने पर थाना प्रभारी को लगाई गई कड़ी फटकार, अत्यधिक पुराने लंबित प्रकरणों के निकाल, आरोपियों की गिफ्तारी हेतु दी गई समय सीमा।

जिला ब्यूरो कृष्ण नाथ टोप्पो बलरामपुर

गर्वित मातृभूमि बलरामपुर :- बलरामपुर आज दिनांक २२ जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री मोहित गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा थाना बलरामपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना भवन एवं कैंपस की साफ-सफाई, माल खाना, दस्तावेजों की रखरखाव, जब्ती माल, लंबित अपराध,मर्ग, गुम इंसान एवं तख्तियां का विस्तृत निरीक्षण कर चेक किया गया। साफ सफाई एवं रखरखाव निम्न स्तर का पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना प्रभारी बलरामपुर को कड़ी फटकार लगाई गई। थाना में रजिस्टर एवम अन्य आवश्यक दस्तावेजों को अद्यतन नहीं रखने, दस्तावेजो में दैनिक कार्यवाहियों की इंट्री नही होना पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए थाना प्रभारी बलरामपुर शीघ्र कमियों को पूरा करने के निर्देश दिया गया है।

*थाना बलरामपुर में पदस्थ विवेचकों की लगाई गई क्लास, लंबित प्रकरणों के निकाल समय पर नहीं करने, शिकायतों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने, कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से करना नहीं पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए क्या गया निंदा की सजा से दंडित

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना बलरामपुर में पदस्थ विवेचकगण की बारी-बारी से क्लाश लेकर उनके द्वारा किए जा रहे मर्ग, अपराध, गुम इंसान, शिकायत की विवेचना की विस्तृत जानकारी ली गई। जिन विवेचको द्वारा पुराने लंबित प्रकरणों को बेवजह लंबित रखा गया है उन्हे फटकार लगाकर समय सीमा देकर लंबित प्रकरणों के निकाल करने हेतु सख्त निर्देशित किया गया है। जांच विवेचना में शिथिलता बरतने वाले विवेचकों को निंदा आदि सजा से दंडित भी किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचकों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में प्रथक प्रथक सवाल पूछे गए एवं उनके द्वारा की जा रही विवेचना के प्रकरणों की डायरी का अवलोकन कर जिन विवेचकों द्वारा अपना कर्तव्य निर्वहन ठीक ढंग से करना नहीं पाया गया उन्हें स्पष्टीकरण जारी कर सात दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। विवेचकगण को कड़ी फटकार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-सीमा निर्धारित कर कहा गया कि ठीक ढंग से कम करना शुरू कर दें काम करना नहीं आता है तो सीखें पुलिस विभाग में अगर नौकरी करनी है तो काम करना ही पड़ेगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बलरामपुर में पदस्थ अधिकारी/करचारियों की दरबार लगाकर उनकी गुजारिशों को सुना गया

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बलरामपुर में पदस्थ समस्त कर्मचारियों की दरबार लगाकर उनकी गुजारिशों को सुना गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को कर्तव्य निर्वहन के दौरान निर्धारित वेशभूषा में रहने एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक ढंग से करने तथा आमजन की समस्याओं का विधि अनुसार शीघ्र एवं त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा लगातार 08 घंटे तक थाना बलरामपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बलरामपुर के अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित शाखा प्रभारियों को उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतने एवं अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने के निर्देश दिए गए।

थाना बलरामपुर के प्रधान आरछक मोहरीर एवम मददगार को कर्त्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के लिए वेतन वृद्धि रोकने किया गया कारण बताओ सूचना पत्र जारी
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना बलरामपुर में निरीक्षण के दौरान थाना के आवश्यक राजिस्ट्रो को चेक किया गया चेक करने पर थाना के अति महत्वपूर्ण रजिस्टरों में दैनिक कारवाही एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही रजिस्टर में अंकित/अद्यतन होना नहीं पाए जाने पर थाना बलरामपुर के मोहररिर एवं मददगार को एक वेतन वृद्धि क्यों न रोक दी जावे का कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर सात दिवस में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त अवसर पर थाना प्रभारी बलरामपुर निरीक्षक सुरेंद्र उके, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से श्री कृष्णपाल सिंह, मनमोहन पाण्डेय एवं थाना बलरामपुर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *