छिबर्रा स्कूली छात्रों द्वारा वैक्सिनेशन व बूस्टर डोज लगाने जागरूकता रैली
छिबर्रा स्कूली छात्रों द्वारा वैक्सिनेशन व बूस्टर डोज लगाने जागरूकता रैली
युवा पत्रकार महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि महासमुंद :- शासकीय शहीद नोहर सिंह ठाकुर शा,उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय छिबर्रा में सयुक्त रूप से प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों शाला विकाश समिति के पदाधिकारियों साक्षरता विभाग स्वास्थ्य विभाग सभी ने सामंजस्य बना कर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारम्भ कर ग्राम छिबर्रा के गली गली में विभिन्न प्रकार के नारे तथा भजन के माध्यम से जागरूक किया गया तत्पश्चात स्काउट गाइड के द्वारा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक घर घर जा कर जनसंपर्क एवं ब्यक्तिगत रूप से लोगो वैक्सिनेशन एवं बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित किया गया !
यह कार्य छिबर्रा कोचर्रा खुसरूपली कोकोभाठा बड़गांव सभी गांवों में किया गया तथा प्राचार्य राम कुमार नायक ने बताया की कल 24/07/2022 को स्काउट गाइड वैक्सिनेशन केंद्र पर सेवा कार्य करेंगे
आज के रैली में मुख्य रूप से शाला विकास समिति अध्यक्ष टेकराम निर्मलकर, सरपंच मथुरा प्रसाद पटेल ,उप सरपंच देवसिंग मरकंडेय पंचायत सचिव परस राम साहू , गायत्री यादव ,मीना सिन्हा , श्याम सेन,शत्रुघन सिन्हा , प्राचार्य रामकुमार नायक ,आर के नंद ,एल पी सिदार ,के पी पटेल बविता पटेल, चंद्रशेखर पटेल किरण पटेल, टीकाराम नायक, लक्ष्मण सिन्हा, भानुमती पटेल चंद्रकला पटेल ,गाइड लकेश्वरी यादव, हेमकुमारी सिन्हा, मोनिका सिन्हा, डिम्पल रजक, वर्षा सिन्हा , उषा निर्मलकर, लता यादव,स्काउट से टूक राम दिवान , भूपेंद्र यादव, अनुराग वर्मा ,टीकम पटेल , चुनेश्वर निर्मलकर, आदि सभी का मुख्य रूप से योगदान रहा अंत मे प्राचार्य आर के नायक के द्वारा छात्र छत्राओ के माद्यम से घर घर संदेश भेजवाया गया और रेली को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित् करते हुए आभार प्रकट किया गया ।