जैजैपुर विधायक का घर का टूटा ताला, अज्ञात चोरों ने विधयक के घर में किया हाथ साफ
जांजगीर/जैजैपुर
मिली जानकारी के अनुसार बीते रात को अज्ञात चोरों ने जैजैपुर क्षेत्र विधायक केशव चन्द्रा के घर मे बोला धावा, घर को सुना पाके दिया चोरी के वारदात को अंजाम।
दरसल चोरी तब हुआ जब घर मे कोई नहीं था , मिली जानकारी के अनुसार मानसून सत्र चलने के कारण विधायक जी रायपुर सत्र में गए हुए है,
परिवार के कोई भी सदस्य घर मे मौजूद नई थे, इसे चोरों का सोची समझी सजीज़ भी कहा जा सकता है विधयक के घर को सुना पा के अज्ञात चोरों दिया चोरी के वारदात को अंजाम दिया।
फील हाल ये बताना मुश्किल सबित हो रहा है कि घर का क्या-क्या समान व सामग्री और क्या चोरों द्वारा चोरी किया गई है।
विधयक के घर मे चोरी की घटना सुनते हु मौके पर पहुचे जिले के पुलिसः अधिक्षक विजय अग्रवाल, सक्ति -डभरा SDOP भवानी शंकर खूटियां, जिले भर विभिन्न थाने से मौके पर पहुचे है थाने के प्रभारियाँ, बिलासपुर से पहुँची स्पेशलिस्ट फोरेंसिक टीम, दोपहर से जुटी है जॉच में पुलिस व फोरेन्सिक टीम,
पुलिस विभाग के दामन में दाग कार्यप्रणाली पर उठ रही है सैकडों सवाल।