December 23, 2024

चिरमिरी को मिला एक और तोहफा. विधायक मनेंद्रगढ़. ने जिले की सौगात के बाद दूसरी बड़ी मांग एडीजे कोर्ट की दिलाई प्रशासनिक

चिरमिरी को मिला एक और तोहफा. विधायक मनेंद्रगढ़. ने जिले की सौगात के बाद दूसरी बड़ी मांग एडीजे कोर्ट की दिलाई प्रशासनिक

श्री कांत कोरिया

गर्वित मातृ भूमि बैकुठपुर _चिरमिरी को मिला एक और तोहफा. विधायक मनेंद्रगढ़. ने जिले की सौगात के बाद दूसरी बड़ी मांग एडीजे कोर्ट की दिलाई प्रशासनिक स्वीकृति.

उजड़ते शहर को बसाहट का बड़ा तोहफा.हर चौक चौराहों में ख़ुशी का माहौल.

मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के प्रयास से नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र में अपर एवं सत्र न्यायालय के स्थापना की मिली प्रशासकीय स्वीकृति की जानकारी मिलते ही मानो उजड़ते शहर को सांस मिल गई जहाँ देखो स्थानीय लोग एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशियां मनाते दी रहे है । वही शहर का अधिवक्ता संघ अपनी इस उपलब्धि को मनुष्य के जीवन में ऑक्सीजन की तरह मांग रहे है । इस बड़ी सौगात को लोग दीवाली पर्व की तरह मनाते दी रहे है

इस बड़ी सौगात की जानकारी खुद विधायक डॉ विनय जायसवाल ने वीडियो के माध्यम से संदेश स्वरूप सोसल मीडिया में जारी किया है और उन्होंने शहर वासियों को बधाई देते हुए खुशियां मनाने की बात कही है ।
बहरहाल इस बड़ी खुशखबरी से क्षेत्र के अधिवक्तागण ने क्षेत्रीय विधायक डा. विनय जायसवाल का क्षेत्रवासियों की तरफ़ से बहुत बहुत आभार और धन्यवाद दिया जो इस बड़ी सौगात के मुख्य सूत्र धार है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *