December 23, 2024

ठेकादार,अधिकारी मस्त जनता त्रस्त कार्य वाही हो नही तो करेंगे आंदोलन मुन्ना कुर्रे

ठेकादार,अधिकारी मस्त जनता त्रस्त कार्य वाही हो नही तो करेंगे आंदोलन मुन्ना कुर्रे

युवा पत्रकार महेंद्र भारती

गर्वित मातृभूमि गरियाबंद :- कांग्रेस जोन अध्यक्ष सरपंच प्रतिनिधि मुन्ना कुर्रे ने बताया राजिम से पोखरा तक शासन द्वारा रोड चौडीकरंन किया जा रहा जिसकी टेंडर किया गया है ठेकादार द्वारा अधिकारियों से मिलीभगत कर भ्रस्टाचार किया जा रहा है समय सीमा का कोई ध्यान नही दे रहा अभी तक रोड जितना बनना चाहिए था नही बना है
बरसात मे रोड खन दिया गया है गिट्टी मटेरियल डालना था आज तक पुरा नही हो पाया है
मुन्ना कुर्रे ने बताया परसाद, पोखरा, हतखोज्, रावड, बकली, से रोज स्कूल जाते आते है राजिम लोगो का आना जाना लगा रहता है रोड मे बहुत बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है जिसके कारण आये दिन एसीडेंट हो रहा बाइक से आने जाने वाले रोज गिर जाते है 8,10 गाँव के बच्चे साइकल से राजिम कुमहि स्कूल आते जाते है रोज साइकल से गिर जाते है पुल पुलिया बनाया गया है जिसमे बहुत उपर हो गया है और पुल के आजु बाजू कुछ भि नही डाला गया है कईयो बार शिकायत pwd के इंजिन्यर, sdo को फोन कर किया जा चुका है लेकिन इस वोर न तो अधिकारी सुध लेते है न ही ठेकादार सुध ले रहे है समय सीमा मे ठेकादार द्वारा रोड नही बनाया गया तू उनका टेंडर निरस्त कर किसी दूसरे ठेकादार को दिया जाना चाहिए लेकिन अधिकारियों को ठेकादार द्वारा लगता है पैसे दे दिया जाता होगा तभी कुछ नही कहते ये सब नही चलेगा यहाँ काम ठीक से करना होगा अधिकारी लोग समझ ले नही तू अग्र आंदोलन किया जायेगा
अगर दो चार दिन मे रोड ठीक नही किया तो pwd ऑफिस का घेराव कर उग्र आंदोलन करेंगे
मैंने कईयो बार फोन किया आज कल परसो कहकर हिल हवाला किया जा रहा मेरे ग्राम पंचायत का नल जल पाइप लाइन को 4 महिना से ज्यादा हो गया काट दिया गया है जिसके कारण आगे पानी नहीं मिल रहा 10 बार से ज्यादा हो गया बोलते आज तक पाइप लाइन नही जोड़ा गया भरे गर्मी मे लोगो को पीने का पानी का दिक्कत हुआ गाँव के नाली मे मिट्टी डाल दिया था उसको साफ करने बोला गया उसको भी नही किया जिसके कारण पानी जाम हो गया था वैसे ही ग्राम बकली के श्री साहू के खेत को काट दिया गया और नाली उसके खेत मे डाल दिया गया है जबकि नाला मे पानी डालना था वैसे ही पोखरा मे रूपेश देवांगन के खेत मे मिट्टी डाल दिया गया है नाले मे पानी नही निकल रहा जिसके कारण अपने खेत की बुआई नही कर पा रहे है
वैसे ही अनेको समस्या है लेकिन अधिकारी ठेकादार कोई सुध नही ले रहा पूरे आस पास गाँव के लोग परेसान है मुन्ना कुर्रे,
इतवरि बघेल, गोविंद टंडन, परसराम कोशले, ग्वाल यादव, कमल मिरी, द्वारिका साहू, मंगतु साहू, गौतम रात्रे, कमलेश खुटे,हिरदे सेन, कुमान् साहू, कामता मांनाडे, जित्तु बघेल, शिव टंडन, विष्णु मांनाडे, अंजोर साहू, यशवंत मारकंडे, किरण साहू,हेमलता साहू , नंदनी यादव, पुनम् साहू, उपस्थित थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *