दो मोटरसाइकल में जबरदस्त टक्कर दोनो खून से लथपथ सड़क पर पड़े थे दुर्घटना में दोनों घायलों 108 के माध्यम से छुरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
दो मोटरसाइकल में जबरदस्त टक्कर दोनो खून से लथपथ सड़क पर पड़े थे दुर्घटना में दोनों घायलों 108 के माध्यम से छुरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
युवा पत्रकार महेंद्र भारती
गर्वित मातृभूमि गरियाबंद / छुरा:- छुरा फिंगेश्वर मार्ग पर आज सुबह दो तेज रफ्तार मोटरसाइकल में जबरदस्त टक्कर हो गई दोनो मोटरसाइकल चालक खून से लथपथ सड़क पर ही पड़े थे सड़क से गुजरने वाले लोगो ने 108 को फोन कर घटना की जानकारी दी जिसके बाद 108 वाहन की मदद से दोनों घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा लाया गया जहां दोनो घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों घायल व्यक्ति को रायपुर स्थित मेकाहारा हॉस्पिटल रायपुर रिफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार घायलों का नाम जोइधा सिंह ध्रुव वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी जो महासमुंद क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है जो वर्तमान में गरियाबंद जिला उद्यानिकी विभाग में पदस्थ है।
वही दुर्घटना में घायल दूसरे व्यक्ति का नाम होरीलाल नेताम शिक्षक निवासी गनियारी का रहने वाला बताया घटना छुरा से 20 किलोमीटर दूर अकलवारा और अमेठी के बीच मोड़ के पास बताया गया वरिष्ठ उद्यान अधिकारी अपने घर से गरियाबंद ड्यूटी जाने के लिये निकला था।