रोट्ररेक्ट्र क्लब आफ मुंगेली की पदाधिकारियों का हुआ चुनाव
रोट्ररेक्ट्र क्लब आफ मुंगेली की पदाधिकारियों का हुआ चुनाव
जिला ब्यूरो चीफ पी बेनेट
गर्वित मातृ भूमि मुंगेली :- रोट्ररेक्ट्र क्लब आफ मुंगेली की बैठक होटल पुनीत में रखी गई । जिसमें सत्र 2022-23 का नया अध्यक्ष रोट्र मनीष वाधवा एवं सचिव रोट्र राजू श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से चुना गया । साथ ही इस अवसर पर मुंगेली चेम्बर आफ कामर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार वाधवा एवं साइकिल संघ के अध्यक्ष मनीष वाधवा एवं राइस मिल संघ के अध्यक्ष धीरज लोढ़ा एवं सत्र 2023-24 के लिये निर्वाचित अध्यक्ष रोट्र रितेश अग्रवाल का सम्मान किया गया । इस अवसर पर रोट्ररेक्ट्र क्लब आफ मुंगेली द्वारा आगामी कार्यक्रम करने पर चर्चा किया गया । इस अवसर पर रोट्र . रविन्दर छाबड़ा , रोट्र . रामशरण यादव , रोट्र . दिनेश गोयल , रोट्र दीपक कोटड़िया , रोट्र नीतेश ठाकुर , रोट्र रामू चोपड़ा , रोट्र . कमल जैन , रोट्र . रितेश अग्रवाल , रोट्र अनीष सोनी , रोट्र अनीष जैन , रोट्र . गिरीश सुथार , रोट्र . कैलाश देवांगन , रोट्र राहुल वाधवा , रोट्र श्रेणिक पारख , रोट्र विकास जैन , रोट्र अतुल रोहरा उपस्थित थे ।