दोषियों पर कार्रवाई को लेकर विधायक से लगाई गुहार…
दोषियों पर कार्रवाई को लेकर विधायक से लगाई गुहार…
विधायक राय ने पुलिस अधीक्षक को निष्पक्ष जाँच का दिया निर्देश ..
गर्वित मातृभूमि बिलाईगढ़ क्षेत्र में 1जुलाई को भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की बड़े ही धूमधाम से अपने ही ग्राम पुरगांव में मनाई जा रही हो, जहां माता बहनों महिलायें व ग्राम वासियों के द्वारा कलश यात्रा निकाल कर पुरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा हो पर इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर व्यवधान मचाया,उपस्थित पंचो ने समझाईस दी पर नशे में धुत्त व्यक्ति के द्वारा सुनने के बजाय गाली-गलौज,मार पिट कर ,जगन्नाथ भगवान को अपमानित किया ,इससे पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष सुजीत जायसवाल ने मौक़े में पहुँच कर बीच बचाव किया तत्पश्चात् सम्झाईस दी गई वहीं उक्त घटना को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया गया जिससे पूरे ग्राम पंचायत के द्वारा उक्त धटना की निंदा प्रस्ताव पारित किया गया ।तथा असामाजिक तत्वों द्वारा उल्टा चोर कोटवार को डाँटे की मुहावरे पर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर गाँव वालों के ख़िलाफ़ अपराध पंजीबद्ध कराई गई ।वही ग्राम पंचायत पुरगांव के पंचायत पदाधिकारियों ने ग़लत कार्रवाई को निरस्त कर असामाजिक तत्वों व दोषियों के ख़िलाफ़ जाँच कर कार्रवाई की मांग व गुहार स्थानीय विधायक चंद्रदेव राय से की गई हैं ।वहीं स्थानीय विधायक ने तत्काल निष्पक्ष जांचकर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार दी है ।अब देखना यह होगा कि कब तक दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी